योग दिवस पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Yoga Day In Hindi

योग दिवस पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Yoga Day In Hindi

10 Lines on International Yoga Day In Hindi – आज योग का महत्व पूरा विश्व जान गया है ! योग ही है जिससे हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है ! नियमित योग के द्वारा हम अपने शरीर की कई बीमारियों को ठीक भी कर सकते है , और ऐसा हमारे ऋषि – मुनियों ने कर भी दिखाया है ! वर्तमान में इस भाग्दोड़ा भरी  दुनियां में किसी के पास भी अपने लिए समय नहीं है ! अगर आप स्वस्थ और सुखी लाइफ चाहते है तो अपनी दिनचर्या में योग को जरुर शामिल करे !

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से सन 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गयी ! हर साल 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाता है जिसके कारण लोगो में इसके प्रति काफी अधिक जागरूकता आई है ! आज की इस पोस्ट में हम योग पर 10 लाइन निबंध शेयर कर रहे है ! 10 Lines on Yoga Day In Hindi

योग दिवस पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Yoga Day In Hindi

  1. हर साल पुरे विश्व में 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है !
  2. भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को योग दिवस मानाने का सुझाव दिया था !
  3. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मोदी जी इस प्रस्ताव को माना और योग दिवस मानाने पर एक प्रस्ताव पारित किया गया !
  4. संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिसम्बर 2014 में घोषणा की गई कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जायेगा !
  5. अंतरराष्टीय योग दिवस पुरे विश्व में बड़े धूम – धाम से मनाया जाता है !
  6. विश्व में पहला योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था !
  7. पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजपथ , दिल्ली में मनाया गया था , जिसमे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी भाग लिया था !
  8. हर साल अलग – अलग जगहों पर योग दिवस मनाया जाता है और लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाता है !
  9. योग से हम अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रख सकते है !
  10. हमें अपने जीवन में योग को दिनचर्या का हिस्सा जरुर बनाना चाहिए , जिससे की हमारा शरीर स्वस्थ रहे !

10 Lines on Yoga Day In English

  1. Every year ‘International Yoga Day’ is celebrated all over the world on 21st June.
  2. The Prime Minister of India, Shri Narendra Modi had suggested the United Nations to celebrate Yoga Day.
  3. The United Nations General Assembly accepted this proposal, Modi ji and a resolution was passed on celebrating Yoga Day.
  4. It was announced by the United Nations in December 2014 that ‘International Yoga Day’ will be celebrated every year on 21st June.
  5. International Yoga Day is celebrated with great pomp all over the world.
  6. The first Yoga Day in the world was celebrated on 21st June
  7. The first International Yoga Day was celebrated at Rajpath, Delhi, in which the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi also participated.
  8. Every year Yoga Day is celebrated at different places and people are made aware about it.
  9. With yoga we can keep our body healthy and fit.
  10. We must make yoga a part of our daily routine in our life, so that our body remains healthy.

FAQ :

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”p” question-0=”Q : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जात है ?” answer-0=”Ans : 21 जून को ” image-0=”” headline-1=”p” question-1=”Q : पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया गया था ?” answer-1=”Ans : 21 जून 2015 को ” image-1=”” headline-2=”p” question-2=”Q : योग दिवस का क्या महत्व है ?” answer-2=”Ans : इस दिन अध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना है !” image-2=”” headline-3=”p” question-3=”Q : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम क्या है ? ” answer-3=”Ans : योग फॉर ह्यूमैनिटी” image-3=”” count=”4″ html=”true”]

Related Post :

 

Leave a Comment