Struggle of Butterfly Story in Hindi – तितली का संघर्ष

Struggle of Butterfly Story in Hindi – तितली का संघर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में Struggle of Butterfly Story in Hindi शेयर कर रहा हूँ ! यह एक प्रेरणादायक कहानी ( Motivational Story on Struggle ) है , जो हमें अपने जीवन में संघर्ष ( Struggle ) करने की प्रेरणा देती है ! तो चलिए शुरू करते है –

Motivational Story on Struggle In Hindi – 

एक बार एक लड़का अपने बाग़ में टहल रहा था ! टहलते हुए उसे किसी पेड़ की टहनी पर लटकता हुआ एक तितली का कोकून दिखाई दिया ! जब भी वह लड़का बाग़ में टहलने जाता उस तितली के कोकून को जरूर देखता ! एक दिन जब वह उस तितली के कोकून को बड़े ही ध्यान से देख रहा था तब उसे उसमे एक छोटा सा छेद दिखाई दिया !

उस दिन वह वही बैठ गया और उस छेद को बड़े ही ध्यान से देखने लगा ! उसने देखा की उस कोकून के छोटे से छेद में से तितली निकलने का प्रयास कर रही है ! वह बार – बार प्रयास करती और असफल हो जाती ! इस प्रकार उसके बार – बार कोशिशों के बावजूद भी वह उस छेद में से नहीं निकल पाई , तो कुछ देर बाद वह तितली बिलकुल शांत हो गई और बैठ गई ! मानो वह यह सोच रही थी कि वह उस छेद से कभी निकल नहीं पायेगी !

वह लड़का जो इतनी देर से उसे देख रहा था , उसने  उस तितली की मदद करने की सोची ! लड़के ने एक कैंची उठाई और उस कोकून को काटकर इतना बड़ा कर दिया कि उसमे से वह तितली आसानी से बाहर आ सके ! और हुआ भी यही वह  तितली बड़ी आसानी से उस कोकून से बाहर आ गई बिना किसी संघर्ष के ! वह तितली बाहर तो आ गई लेकिन उसका शरीर सुजा हुआ था और पंख भी सूखे हुए थे !

वो लड़का एकटक होकर उस तितली को देख रहा था कि वह अपने पंख फैलाएगी और आसमान में उड़ जाएगी

! लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ वह तितली बेचारी कभी उड़ ही नहीं पाई ! और उसने अपनी पूरी जिंदगी इधर – उधर घसीटने में ही बितानी पड़ी !

वो लड़का अपनी दयालुता और उस तितली को आजाद करने की जल्दबाजी में यह नहीं समझ पाया कि दरअसल कोकून से  निकलने की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठोर इसलिए बनाया है ताकि ऐसा करने से तितली के शरीर में मौजूद तरल उसके पंखो तक पहुँच सके और वो कोकून के छेद में से बाहर निकलते ही खुले आसमान में उड़ सके !

शिक्षा : दोस्तों आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते है  जिनको बिना किसी मेहनत और संघर्ष ( Struggle ) के सफलता तो मिल जाती है , लेकिन वे इसे  ज्यादा समय तक Continue  नहीं रख पाते है और उसे गवां  देते है ! ऐसा क्यों होता है ? आपने सोचा है कभी ? ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब हमें बिना किसी मेहनत और संघर्ष के सफलता मिलती है तो हम इसकी वैल्यू नहीं समझ पाते है और जल्दी इसे गवां देते है !

यदि  हम भी बिना किसी Struggle और मेहनत के सब कुछ पाने लगे तो हम भी एक अपंग के समान हो जायेंगे और कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे ! बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी भी उतने मजबूत और सक्षम नहीं बन सकते जितनी वास्तव में हमारी क्षमता है ! इसलिए यदि कभी हमारी जिंदगी में संघर्ष आता है तो हमें उससे घबराना नहीं चाहिए ! इसका हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए , क्योंकि संघर्ष से ही हमारी जिंदगी में निखार आता है !

दोस्तों Struggle of Butterfly Story in Hindi / तितली का संघर्ष कहानी आपको कैसी लगी ! अगर Motivational Story on Struggle In Hindi आपको पसंद आयी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ! और हमें कमेंट भी करे ! धन्यवाद !

Also Read : 

Leave a Comment