मेरा विद्यालय पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on My School In Hindi

मेरा विद्यालय पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on My School In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स कैसे है आप ? आज की इस पोस्ट में हम My School Par 10 Line Nibandh हिंदी में शेयर कर रहे है ! यह निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 व् 8 के विद्यार्थियों के लिए है ! इस निबन्ध से आपको अपनी विभिन्न exams में निबन्ध को सही तरीके से लिखने और समझने में सहायता मिलेगी ! स्कुल एक शिक्षा का मंदिर है जहाँ हम अपना भविष्य बनाने तथा एक अच्छा इन्सान बनने के लिए जाते है ! बिना स्कुल गए हम शायद ही आज के ज़माने में सफल हो सकते है ! तो दोस्तों बिना देरी किये हुए शुरू करते है 10 Lines on My School for Class 5 In Hindi / 10 Lines on My School In Hindi

मेरा विद्यालय पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on My School In Hindi

  1. मेरे विद्यालय का नाम टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल है !
  2. मेरा विद्यालय जयपुर में स्थित है !
  3. यह एक हिंदी और अंग्रेजी मीडियम स्कुल है !
  4. मेरे विद्यालय का भवन काफी अधिक बड़ा है , जहाँ सामने खेलने के लिए एक बड़ा सा खेल मैदान भी है !
  5. मेरा विद्यालय पहली कक्षा से लेकर 12 वी तक है !
  6. मेरे विद्यालय का समय 9 से 2 बजे तक का है !
  7. मेरे विद्यालय में एक प्रिंसिपल तथा 20 अध्यापक है , जो बहुत ही सरल स्वभाव के है !
  8. मेरे विद्यालय में कुल कमरों की संख्या 25 है !
  9. मेरे विद्यालय के सामने एक सुन्दर बगीचा भी है जिसमे एक मंदिर भी बना हुआ है !
  10. मुझे रोज स्कुल जाना पंसद है और मै अपने विद्यालय से बहुत प्रेम करता हूँ !

10 Lines on My School In English

  1. The name of my school is Tagore Senior Secondary School.
  2. My school is located in Jaipur.
  3. It is a Hindi and English medium school.
  4. The building of my school is very big, where there is also a big playground to play in front.
  5. My school is from class 1st to 12
  6. My school timings are from 9am to 2pm.
  7. There is a principal and 20 teachers in my school, who are very simple in nature.
  8. The total number of rooms in my school is
  9. There is also a beautiful garden in front of my school in which a temple is also built.
  10. I love going to school everyday and I love my school so much.

Related Post :

Leave a Comment