सत्येन्द्रनाथ बोस पर ।0 वाक्य निबंध | 10 Lines About Satyendra Nath Bose In Hindi

सत्येन्द्रनाथ बोस पर ।0 वाक्य निबंध | 10 Lines About Satyendra Nath Bose In Hindi

सत्येन्द्र नाथ बोस एक भारतीय गणितज्ञ थे ! उन्होंने गणित और भोतिक विज्ञानं के क्षेत्र में कई महतवपूर्ण प्रयोग किये ! उन्होंने आईंस्टीन के साथ मिलकर भी काम किया ! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम 10 Lines About Satyendra Nath Bose In Hindi शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपकी काफी ज्यादा help करेगा !

सत्येन्द्रनाथ बोस पर ।0 वाक्य निबंध | 10 Lines About Satyendra Nath Bose In Hindi

  1. सत्येन्द्र नाथ बोस का जन्म 1 जनवरी , 1894 को कलकत्ता शहर में हुआ था !
  2. इनके पिता का नाम सुरेन्द्र नाथ बोस व् माता का नाम आमोदिनी देवी था !
  3. सत्येन्द्र नाथ की पत्नी का नाम उषावती घोष था !
  4. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने घर के पास के एक साधारण स्कुल से ही की थी !
  5. सत्येन्द्र बोस ने 1915 में एमएससी गणित विषय से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की !
  6. सत्येन्द्र नाथ बोस पढाई में काफी ज्यादा होशियार थे , लोग उहे देखकर कहते थे कि वह एक दिन प्रसिद्ध गणितज्ञ बनेंगे !
  7. सत्येन्द्र नाथ बोस ने भोतिक विज्ञानं में नई – नई खोजे की !
  8. उन्होंने आईंस्टीन के साथ मिलकर भोतिकी के क्षेत्र में कई सफल प्रयोग किये, और बोस आईंस्टीन स्टेटिस्टिक की खोज की !
  9. बोस ने सन 1956 तक कलकता विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर के तौर पर काम किया !
  10. भारत सरकार द्वारा उन्हें 1954 में देश के दुसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था !
  11. सत्येन्द्र नाथ बोस का निधन 80 वर्ष की आयु में 14 फरवरी 1984 को हो गया था !

10 Lines About Satyendra Nath Bose In English

  1. Satyendra Nath Bose was born on January 1, 1894 in the city of Calcutta.
  2. His father’s name was Surendra Nath Bose and mother’s name was Amodini Devi.
  3. Satyendra Nath’s wife’s name was Ushawati Ghosh.
  4. He did his early education from a simple school near his house.
  5. Satyendra Bose passed MSc Mathematics in 1915 with first class.
  6. Satyendra Nath Bose was very smart in studies, people used to see him and say that he will become a famous mathematician one day.
  7. Satyendra Nath Bose made new discoveries in physics.
  8. Together with Einstein, he did many successful experiments in the field of physics, and discovered the Bose Einstein statistic.
  9. Bose worked as a professor at Calcutta University till 1956.
  10. He was honored with Padma Vibhushan, the country’s second highest honor in 1954 by the Government of India.
  11. Satyendra Nath Bose died on 14 February 1984 at the age of 80

FAQs: 

Q : सत्येन्द्र अथ बोस का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

Ans : 1 जनवरी , 1894 को कलकत्ता में

Q : सत्येन्द्र नाथ बोस कौन थे ?

Ans : सत्येन्द्र नाथ बोस एक भोतिकी वैज्ञानिक थे, उन्होंने अपने जीवन जीवन भोतिक विज्ञानं के क्षेत्र में कई खोज की

Q : विज्ञानं में सत्येन्द्र नाथ बोस का योगदान क्या है ?

Ans : इनका महत्वपूर्ण योगदान यह है कि उन्होंने आईंस्टीन के साथ मिलकर ‘बोस आईंस्टीन स्टेटिस्टिक’ की खोज की

Related Post : 

Leave a Comment