बिल गेट्स की सफलता के 10 नियम जो आपकी जिंदगी बदल सकते है ..

बिल गेट्स की सफलता के 10 नियम जो आपकी जिंदगी बदल सकते है .. Bill Gates 10 Rules of Success In Hindi  

Bill Gates Top 10 Rules For Success In Hindi  – हेल्लो दोस्तों , सवागत है आपका आज कि हमारी इस शानदार नई पोस्ट के साथ ! आज के लेख में हम उस महान शख्स के सफलता के नियम के बारे में चर्चा करेंगे , जिन्हें आज के समय में शायद ही कोई न जानता हो ! जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है अमेरिका के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन , माइक्रोसॉफ्ट के सह – संस्थापक तथा दुनियां के अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स के बारे में !

जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को दुनियां की नंबर वन कंपनी बनाया और सवयं को दुनियां के सबसे अमीर व्यक्तियों में अपना स्थान बनाया ! आज हम बिल गेट्स के सफलता के उन नियमो के बारे में चर्चा करेंगे , जो आपकी जिंदगी बदल सकते है ! तो आइये जानते है Bill Gates 10 Rules of Success In Hindi / Bill Gates Success Rules In Hindi

 

बिल गेट्स की सफलता के 10 नियम / Bill Gates Top 10 Rules For Success In Hindi 

 

नियम 1 : किसी से तुलना न करे

बिल गेट्स का कहना है कि कभी भी अपनी तुलना दुसरो से न करे ! अगर आप ऐसा करते है तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे है ! हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ एक अलग स्किल्स होती है जो उसे दुसरो से अलग बनाती है ! हो सकता है जो गुण और स्किल्स दुसरो में है वह आप में न हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है जो स्किल्स आप में है वह अन्य किसी में न हो ! यदि आप अपनी तुलना दुसरो से करेंगे तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे और आप में हीन भावना आ जायेगा ! अतः अपनी तुलना दुसरो से करने से बचे !

 

नियम 2 : आलसी इन्सान

बिल गेट्स का कहना है कि अगर मुझे कोई कठिन कार्य करवाना होता है तो में इसके लिए सबसे बड़े आलसी व्यक्ति को चुनुँगा ! क्योंकि वह आलसी इन्सान उस काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका खोज निकालेगा !

 

नियम 3 : अपनी क्षमता और कमजोरियों को जाने

बिल गेट्स का कहना है कि हम अक्सर इसलिए असफल हो जाते है , क्योंकि न तो हम अपनी क्षमताओ को जानते है और न ही अपनी कमजोरियों को ! इन्सान को हमेशा यह ज्ञात होना चाहिए कि उसमे क्या – क्या क्षमताये है और कमजोरियां क्या है ! आपको अपनी कमजोरियों को पहचान कर उस पर काम करना चाहिए ताकि आप किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर सके !

इन्सान को हमेशा अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए , और आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए ! आप परिस्थिति , मोसम या हवा को नहीं बदल सकते है , लेकिन आप अपने आप को बदल सकते है ! यह आपकी जिम्मेदारी है !

 

नियम 4 : इडियट बनकर

खुद इडियट बनकर खुश रहे और यह पूरी उम्मीद है कि आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे ! जो व्यक्ति हमेशा इडियट अर्थार्त बेवकूफ बनकर रहता है वह हमेशा कुछ  न कुछ नया सीखने का प्रयास करता है इसके विपरीत जो व्यक्ति यह सोचता है कि उसे सब – कुछ आता है वह कुछ नया नहीं सीख पाता है जिससे उसका व्यक्तिगत विकास रुक जाता है ! अतः आप चाहे कितने ही बुद्धिमान हो हमेशा इडियट बनकर रहे !

 

नियम 5 : शिक्षक

बिल गेट्स का मानना है कि टेक्नोलॉजी मात्र एक औजार है , जो बच्चो को एक साथ काम करने के लिए पास लाती है , पर जहाँ तक बात बच्चो को प्रेरित करने की है तो शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण है ! लर्निंग धन की शुरुआत है ! लर्निंग स्वास्थ्य की शुरुआत है ! लर्निंग आध्यात्मिकता की शुरुआत है ! सर्चिंग व् लर्निंग जहाँ है , वही चमत्कार की सारी प्रक्रिया शुरू होती है !

 

नियम 6 : कोच

हर व्यक्ति को एक कोच की जरुरत होती है ! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक बास्केटबॉल खिलाडी है , पहलवान या ब्रिज प्लेयर है ! यदि आप अपने लक्ष्यों पर काम करते है तो आपके लक्ष्य आप पर काम करेंगे ! यदि आप अपनी योजना पर काम करते है तो आपकी योजना आप पर काम करेगी ! हमारा निर्माण अंततोगत्वा हमारे अच्छे कार्यो से ही होता है !

 

नियम 7 : गलती

बिल गेट्स का कहना है कि यदि आप गरीब घर में जन्मे है तो यह आपकी गलती नहीं है , लेकिन अगर आप गरीबी में ही मरते है तो यह आपकी ही गलती है ! सफलता न तो जादुई होती है और न ही रहस्यमय होती है ! सफलता बुनियादी सिद्धांतो का लगातार पालन करने का स्वाभाविक परिणाम है !

 

नियम 8 : गलतियों से सीखना

सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना तो ठीक है परन्तु गलतियों से सीखना और भी महत्वपूर्ण है ! बिल गेट्स का मानना है कि जो इन्सान खुद की गलतियों के साथ – साथ हमेशा दुसरो की गलतियों से भी सीखता है  वह जल्दी ही सफलता प्राप्त करता है ! इसलिए इन्सान को हमेशा गलतियों से सीखना चाहिए !

 

नियम 9 : फ्यूचर प्लान

बिल गेट्स कहते है कि आप दस साल बाद का भविष्य नहीं बता सकते , पर दस साल तक कि प्लानिंग तो कर सकते है ! इसलिए अपनी भविष्य की योजना जरुर बनाये ! यदि आप असामान्य जोखिम के लिए तैयार नहीं है तो आपको साधारण जीवन के लिए समझोता करना पड़ेगा !

 

नियम 10 : अलग नजरिया

अगर आपके पास किसी चीज को देखने का अलग नजरियाँ है तो उसे लोगो से शेयर करे , उसके साथ डिस्कस करे ! नहीं तो दिमाग अलग तरह से सोचना ही बंद कर देगा ! यह मायने नहीं रखता कि आपने  समस्या से कब और कैसे निजात पाई ! निजात पाना ही सबसे ज्यादा मायने रखता है ! आप निर्णय लिए बिना प्रगति नहीं कर सकते ! इसलिए इन्सान को हमेशा अलग नजरिये से सोचना चाहिए और उसे लोगो के साथ शेयर करना चाहिए ! यदि आप ऐसा करते है तो आप जरुर कामयाब होंगे !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Bill Gates 10 Rules of Success In Hindi  लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! अगर यह लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

 

Related Post : 

Leave a Comment