नेपोलियन हिल के सफलता के 10 नियम-10 Rules of Success Napoleon Hill

10 Rules of Success Napoleon Hill – नेपोलियन हिल के सफलता के 10 नियम

 Napoleon Hill Golden Rules In Hindi / 10 Rules of Success Napoleon Hill In Hindi – जो लोग मोटिवेशन से सम्बन्धित किताबे पढ़ते है वे लोग नेपोलियन हिल के बारे में जरुर जानते होंगे ! नेपोलियन हिल 20 सदी के एक जाने – माने महान लेखक माने जाते थे ! उन्होंने 20 वर्षो से अधिक समय रिसर्च कर यह जाना की अधिकतर लोग अपनी लाइफ में सफल ( Success ) क्यों नहीं होते है ! उन्होंने सफलता पर बहुत सी किताबे लिखी है ! नेपोलियन हिल 1883 में वर्जीनिया में पैदा हुए थे ! ये बड़े व्यावसायियो के सलाहकार , लेक्चरर और लेखक के रूप में एक सफल और लम्बा करियर बिताने के बाद 1970 में दुनिया से विदा ली !

सोचो और अमीर बनो ( Think and Grow Rich ) पुस्तक उनके द्वारा लिखी गई एक ऐसी बुक है जो कि दुनिया की सबसे बेस्टसेलर पुस्तक साबित हुई ! इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सी पुस्तके लिखी है जो कि काफी लोकप्रिय है ! आज इस लेख के माध्यम से हम नेपोलियन हिल के द्वारा बताये गए सफलता के नियमो को जानेंगे , जिन्हें अपनाकर हम निश्चित ही सफल हो सकते है ! तो आइये जानते है 10 Rules of Success Napoleon Hill In Hindi / Napoleon Hill Success Principles In Hindi  

 

10 Rules of Success Napoleon Hill In Hindi

 

1.  लक्ष्य निर्धारित करना ( Setting Objectives )

नेपोलियन हिल के अनुसार जो लोग अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते है और उसी लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ते है वे लोग अपने जीवन में जल्दी ही कामयाब होते है ! क्योंकि लक्ष्य निर्धारित करने से उन्हें ज्ञात रहता है कि वास्तव में वे कहाँ जा रहे है ! इसके विपरीत जिन लोगो के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता है वे अपने जीवन में भटकते रहते है और एक मनचाही सफलता प्राप्त करने से वंचित रह जाते है ! इसलिए जिन लोगो के जीवन में लक्ष्य होता है , वे ध्यान केन्द्रित रखकर कार्य करते है ! वे सही दिशा में आगे बढ़ते है !

 
2.  स्वयं पर विश्वास (Believe in Yourself )

नेपोलियन हिल के अनुसार सफलता का दूसरा नियम यह है कि व्यक्ति को खुद पर भरोसा होना चाहिए ! उसके द्वारा लिए गए हर निर्णय पर उसे विश्वास होना चाहिए तभी वह जीवन में सफलता पा सकता है ! जिन लोगो ने अपने जीवन में सफलता पाई है , वे सवयं पर विश्वास रखते है ! वे इस बात की चिंता नहीं करते है कि दुसरे लोग उनके बारे में क्या सोचते है या क्या कहते है !

 

3.  रचनात्मकता ( Creativity )

सफल लोगो में रचनात्मकता पाई जाती है या जिन लोगो में रचनात्मकता होती है अक्सर वे लोग दुसरे लोगो की तुलना में अधिक सफल होते है ! रचनात्मक लोग हर कार्य को एक नए और बेहतर तरीके से करना पसंद करते है ! यही कारण होता है कि वे दुसरे लोगो से आगे निकल जाते है !

 

4. स्पष्ट ( Clear )

नेपोलियन हिल के अनुसार जो लोग अपने जीवन में स्पष्ट होते है अर्थार्त जिन व्यक्तियों के लक्ष्य  स्पष्ट होते है , वे लोग जल्दी ही सफल होते है ! स्पष्ट सोच रखने वाले लोग ही अपने जीवन में सही लक्ष्य निर्धारित कर पाते है ! इस कारण वे सही दिशा में आगे बढ़ते है और सफल होते है ! इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपने निर्णयों , अपने लक्ष्य आदि को लेकर स्पष्ट होना चाहिए , जिससे कि वो जल्दी ही सफलता प्राप्त कर सके !

 

5. गलतियों से सीखना (Learning from mistakes )

सफल लोग हमेशा अपनी गलतियों से सीखते है ! उन्हें आप कभी निराश नहीं देखेंगे ! वे हमेशा आगे बढ़कर प्रयास करते है ! यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है तो अपनी अतीत की गलतियों से जरुर सीखे ! व्यक्ति को दुसरो की गलतियों से भी सीखना चाहिए ! कहते है कि यदि आप स्वयं गलतियाँ करके सीखोगे तो यह जीवन आपके लिए छोटा पड़ जायेगा , इसलिए आपको स्वयं की गलतियों के साथ – साथ दुसरो की गलतियों से भी अवश्य सीखना चाहिए !

 

6. उत्साह (Excitement )

उत्साह सफलता की चाबी है ! नेपोलियन हिल के अनुसार जो लोग उत्साहित रहते है , वे अपने कार्यो को बेहतर तरीके से करते है ! जिन लोगो में उत्साह की कमी होती है वे लोग अपने कार्यो को आधे – अधूरे मन से करते है ! यदि आप जीवन में सफलता पाना चाहते है तो उत्साहित होकर कार्य करे !

 
7. अनुशासन (Discipline )

सफल लोगो में अनुशासन होता है ! वही दूसरी और असफल लोगो में हमेशा अनुशासन की कमी रहती है और वे अपना कोई भी कार्य तय समय पर नहीं करते है ! सफल लोग हमेशा अपने कार्यो को तय समय पर करते है ! वे अपने कार्यो को कल पर नहीं टालते है ! समय पर कार्य करना उन्हें हमेशा दुसरो से आगे रखता है !

 

8. हार नहीं मानना (will not give up )

नेपोलियन हिल कहते है कि हार मानने वाले लोग कभी सफल नहीं होते और सफल लोग कभी हार नहीं मानते ! यदि जीवन में सफल होना है तो कभी हार नहीं माननी चाहिए और लगातार प्रयास करते रहना चाहिए !

 

9. सकारात्मक रहना ( Be Positive )

व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए और नकारात्मक विचारो से दूर रहना चाहिए ! जब कभी आपके मन में कोई नकारात्मक विचार आये तो उस समय आपको अच्छी प्रेरणादायक किताबे पढनी चाहिए , या फिर कोई मोटिवेशनल विडियो आदि देखना चाहिए , जिससे आपके मन में हमेशा सकारात्मक विचार आये और आप हमेशा अच्छे से कार्य कर सके !

 
10. मनुष्य अपने भाग्य का विधाता स्वयं है ! (Man is the creator of his own destiny )

यदि मनुष्य चाहे तो असम्भव को भी संभव कर सकता है ! आपका भाग्य , आपके कर्म सिद्धांत , दुसरो की सहायता ये सब अपनी जगह पर सही हो सकते है , लेकिन यह भी सत्य है कि मनुष्य अपनी संकल्प शक्ति के सहारे भाग्य को भी बदल सकता है ! बहुत से लोगो ने ऐसा कर दिखाया है और बहुत से लोग आज कर रहे है तथा आगे भी करेंगे ! सब – कुछ आपके अन्दर है ! अनंत शक्तिवाली सता आपके अन्दर निवास करती है ! फिर आपको किसके सहारे की जरुरत है ? इसलिए उस कार्य में लग जाइये , जिसे आप करना चाहते है !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ 10 Rules of Success Napoleon Hill लेख आपको पसंद आया होगा ! अगर Napoleon Hill Golden Rules In Hindi लेख आपको अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

 

Related Post  : 

Leave a Comment