मेरा प्रिय खेल बेडमिंटन पर निबंध ! Essay on My Favourite Game Badminton In Hindi Language

मेरा प्रिय खेल बेडमिंटन पर निबंध ! Essay on My Favourite Game Badminton In Hindi Language

दोस्तों आज के इस लेख में हम Mera Priya Khel Badminton par Nibandh के बारे में चर्चा करेंगे ! इस पोस्ट में बताये गए निबन्ध को आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रयोग कर सकते है ! मुझे उम्मीद है कि यह निबंध Class 2 ,3 , 4 , 5 के विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी होगा ! तो आइये शुरू करते है Essay on My Favourite Game Badminton 200 Words In Hindi / Essay on My Favourite Game Badminton In Hindi Language / 10 Lines on My Favourite Game Badminton In Hindi  

 

10 Lines on My Favourite Game Badminton In Hindi  

  1. खेल खेलना मुझे काफी पसंद है लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा खेल बेडमिंटन है !
  2. मै हर रोज पार्क में अपने दोस्त के साथ बेडमिटन खेलने जाता हूँ !
  3. यह खेल मुझे हमेशा चुस्त – दुरुस्त रखता है !
  4. इस खेल को कोक और रेकेट की मदद से खेला जाता है !
  5. इस खेल को लगभग पूरी दुनियां में खेला जाता है !
  6. बेडमिंटन खेल के मैदान की चौड़ाई 20 फीट तथा लम्बाई 44 फीट होती है !
  7. यह तीन प्रकार से खेला जाता है एकल , युगल तथा मिश्रित युगल !
  8. इस खेल को कम से कम दो खिलाडियों के साथ और अधिकतम चार खिलाडियों के साथ खेला जा सकता है !
  9. मिश्रित युगल में प्रत्येक पक्ष में एक महिला खिलाडी होती है !
  10. साईना नेहवाल , पी वी सिन्धु भारत के प्रमुख बेडमिंटन खिलाडी माने जाते है जिन्होंने कई मैडल भारत को दिलाये है !

 

10 Lines on My Favourite Game Badminton In English

  1. I love playing sports but my favorite sport is badminton.
  2. I go to the park every day to play badminton with my friend.
  3. This game always keeps me fit.
  4. This game is played with the help of coke and racket.
  5. This game is played almost all over the world.
  6. Badminton playground has a width of 20 feet and a length of 44 feet.
  7. It is played in three ways: singles, doubles and mixed doubles.
  8. This game can be played with a minimum of two players and a maximum of four players.
  9. Mixed doubles have one woman player on each side.
  10. Saina Nehwal, PV Sindhu are considered to be the leading badminton players of India who have brought many medals to India.

 

Related Post : 

Leave a Comment