Contents
How to Attract Money in Hindi – अमीर बनने का रहस्य
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की अमीर बनने का रहस्य क्या है (How to Attract Money in Hindi) ! कैसे धन को अपनी और आकर्षित कर सकते है ! ऐसे कोनसे नियम है , ऐसी कोनसी विचारधारा है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में अधिक धन को आकर्षित कर सकते है ! तो शुरू करते है How to Attract Money in Hindi –
How to Attract Money in Hindi / Tips for Attract Money in Hindi –
दोस्तों देखा जाए तो जो गरीब लोग है ! पैसो (Money) के लिए संघर्ष कर रहे है उनकी मानसिकता पैसो (Money) को लेकर नकारात्मक रहती है ! वे हमेशा सोचते है कि अमीर लोग दुसरो के पेट पर लात मारते है ! और हर अमीर आदमी किसी को धोखा देकर ही अमीर बना होगा !
इसी प्रकार की धारणा गरीबो के बच्चो के मन में बचपन से ही भर दी जाती है कि अगर आपके पास पैसा है , तो आप बुरे है , और वे ऐसा भी सोचते है कि सिर्फ बुरे लोगो के पास पैसा होता है ! अक्सर देखा जाए तो इसी प्रकार की उनकी मानसिकता उन्हें अमीर बनने से रोकती है !
रहस्य के ज्ञान और आकर्षण के नियम को जीवन के हर क्षेत्र में लागु किया जा सकता है ! यह प्रक्रिया हर उस चीज पर लागु की जा सकती है , जिसे आप पाना चाहते है ! इसमें पैसा भी शामिल है !
जिन भी चीजों की आप इच्छा करते है , जब आप प्रार्थना करते है और यकीन करते है कि आप उन्हें पा लेंगे , तो आप उन्हें सचमुच पा लेंगे ! – मार्क
यदि आप पैसे को आकर्षित (Attract to Money ) करना चाहते हो , दौलतमंद इंसान बनना चाहते हो तो आपको सिर्फ दौलत पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा ! यदि आपका ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते ! कम पैसे पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो आप अपने जीवन में ऐसी परिस्थितिया उत्पन्न कर देंगे , जिनसे आप के पास कम पैसे होंगे ! दौलतमंद बनने के लिए आपको धन की प्रचुरता पर ध्यान केंद्रित करना होगा !
प्रचुरता को आकर्षित करे :
यदि किसी व्यक्ति के पास कड़ी मेहनत के बाद भी पर्याप्त पैसा (Money) नहीं है तो इसका एक ही कारण है कि वह अपने विचारो द्वारा पैसे को अपने पास आने से रोक रहा है ! उसके विचार , उसकी भावनाये ही है जो हर एक अच्छी चीज को उनके पास आने से रोक रही है ! यदि आप चाहते हो कि आपके पास पर्याप्त दौलत हो , जिससे कि आप अपने मनचाही सपने को पूरा कर सको तो आपको सिर्फ धन की प्रचुरता के बारे में ही सोचना होगा !
पैसा बनाने के विषय में यह जान ले कि दौलत एक मानसिकता है ! इसका संबंध इस बात से है कि आप कैसा सोचते है ! – डेविड सकर्मर
समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करे :
यदि आप अपने मष्तिष्क में सिर्फ यही विचार सोचते हो कि पैसा आपकी जिंदगी में सिर्फ तनख्वाह से ही आ सकता है , तो यह विचार आपको तुरंत बदलना होगा ! क्योंकि नौकरी करके व्यक्ति कभी भी अमीर नहीं बन सकता ! अगर सोचना ही है तो कुछ अच्छा सोचो , कुछ बड़ा सोचो , यकीनन आप वैसा बन जायेंगे !
मै कल्पना कर सकता हूँ कि बहुत सारे लोग क्या सोच रहे होंगे ! मै अपने जीवन में ज्यादा पैसे को कैसे आकर्षित (Attract to Money) कर सकता हूँ ? मै ज्यादा नोट कैसे हासिल कर सकता हूँ ? मै ज्यादा दौलत और समृद्धि कैसे पा सकता हूँ ? हालाँकि मै अपनी नौकरी के काम को बहुत पसंद करता हूँ ! लेकिन मै अपने क्रेडिट कार्ड के कर्ज से कैसे छुटकारा पा सकता हूँ ! और इस एहसास से कि मेरी आमदनी सिमित है , क्योंकि यह तनख्वाह के रूप में ही मेरे पास आ सकती है ! मै और ज्यादा कैसे कमा सकता हूँ ? इसका इरादा रखे ! – डॉ. जो विटाल
इस ब्रह्माण्ड में आपके के लिए कितनी प्रचुरता मौजूद है यह आप जान गए होंगे ! आपका काम सिर्फ मांगना है ! आपको यह नहीं सोचना है कि ब्रह्माण्ड यह सब कैसे करेगा ! कैसे वह आपको अपनी मनचाही वस्तु उपलब्ध कराएगा ! आपका काम है सिर्फ मांगना , उस पर यकीन रखना और ख़ुशी महसूस करना है ! बाकी का काम ब्रह्माण्ड का है , वह खुद तय करेगा की आपकी मनचाही वस्तु आप तक कैसे पहुचायेगा !
ज्यादातर लोगो का लक्ष्य कर्ज से बाहर निकलना होता है ! लेकिन इससे वे हमेशा कर्ज में फंसे रहेंगे ! आप जो भी सोचते है , उसे अपनी और आकर्षित करते है ! हो सकता है कि आप कहे , ” लेकिन मै तो कर्ज से बाहर निकलना चाहता हूँ !” इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कर्ज से बाहर निकलना चाहते है या इसके अंदर जाना चाहते है , लेकिन अगर आप कर्ज के बारे में सोच रहे है , तो आप कर्ज को आकर्षित कर रहे है ! कर्ज भुगतान योजना बना ले और फिर समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करे ! – बॉब प्रॉक्टर
अगर आप के मन में ऐसे विचार है कि पैसे (Money) कमाना इतना आसान नहीं है , इसके लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है तो उन विचारो को तुरंत बाहर निकाल दे ! हमेशा ऐसे विचारो को सोचे कि , “पैसा आसानी से और अक्सर मिलता है !”
अगर आप कमी या अभाव पर ध्यान केंद्रित करते है , अगर आप उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते है , जो आपके पास नहीं है , तो आपको अभाव ही मिलेगा ! जब आप अपने परिवार के साथ अभावो पर अफ़सोस जताते है , जब आप अपने दोस्तों के साथ उनके बारे में बात करते है , जब आप अपने बच्चो को बताते है कि आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है – ” हमारे पास इसके लिए पर्याप्त पैसे नहीं है , हम इसका खर्च नहीं उठा सकते ” – तो आप कभी इसका खर्च नहीं उठा पाएंगे ! क्योंकि आप अभाव को ज्यादा आकर्षित करेंगे ! अगर आप प्रचुरता चाहते है , अगर आप समृद्धि चाहते है , तो फिर प्रचुरता पर , समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करे ! – लिसा निकोलस
पैसा पाने के लिए पैसा दे :
पैसे (Money) देना आपके जीवन में और अधिक पैसे आकर्षित करने का तरीका है ! क्योंकि आप किसी को पैसा देते है तो आप अपने आप को यह कह रहे होते है कि ” मेरे पास बहुत पैसा है !” शायद आप जानते होंगे की इस दुनिया में जितने भी दौलतमंद इंसान है वे सबसे ज्यादा दानवीर भी है ! जैसे – बिल गेट्स , अजीम प्रेम जी , रतन टाटा आदि ! वे बहुत बड़ी रकम दान में देते है , और फिर आकर्षण के नियम द्वारा इससे कई गुना और धन कमा लेते है !
मै बहुत से लोगो को देखता हूँ , जो ढेर सारा पैसा तो कमाते है , लेकिन लोगो से उनके सम्बन्ध बहुत ख़राब होते है ! यह असली दौलत नहीं है ! आप पैसे के पीछे भागकर अमीर तो बन सकते है , लेकिन इस बात की कोई गारण्टी नहीं है कि आप दौलतमंद बन जायेंगे ! मै यह नहीं कह रहा हूँ कि पैसा दौलत का हिस्सा नहीं है ! यह बेशक है ! लेकिन यह सिर्फ हिस्सा है ! – जेम्स रे
अगर आप सोच रहे है कि मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है ! तो आप ब्रह्माण्ड को यह संदेश भेज रहे है कि आपके पास पैसे (Money)नहीं है , अतः आप इस विचारधारा से पैसे को आकर्षित नहीं कर सकते है ! अगर आप सोचते है कि मेरे पास पर्याप्त पैसे है और दान देने में आस्था दर्शाते है , तो आकर्षण का नियम आपके लिए काम करेगा , और आपको ज्यादा पैसे देगा , ताकि आप और अधिक दान दे सके !
पैसे को आकर्षित करने के महत्वपूर्ण बिंदु :
- दौलत को आकर्षित करने के लिए दौलत पर ध्यान केंद्रित करे ! यदि आप पैसे की कमी पर ध्यान देते है तो दौलत को आकर्षित नहीं कर पाएंगे !
- कल्पना करे की आपके पास ढेर सारा पैसा है ! दौलतमंद होने के बारे में सोचे , इसे महसूस करे ! जब आप इसके बारे में बेहतर महसूस करेंगे , तो आपके जीवन में ज्यादा पैसा प्रवाहित होगा !
- इसी समय पैसा होने की ख़ुशी को महसूस करना पैसा लाने का सबसे तेज तरीका है !
- आपको हमेशा अपनी पसंद की चीज को देखकर यह कहना होगा कि – मै इसे खरीद सकता हूँ , “मै इसका खर्च उठा सकता हूँ !” इस प्रकार से आप अपनी सोच को बदल लेंगे और पैसे के बारे में अच्छा महसूस करने लगेंगे !
- यदि ज्यादा पैसा आकर्षित करना चाहते हो तो आपको दान करना चाहिए ! क्योंकि ऐसा करने से आपके अंदर ऐसे विचार आते है कि – ” मेरे पास पैसा है !”
- अपने विचारो के तराजू के दौलत वाले पलड़े को भारी रखे ! और हमेशा दौलत के बारे में सोचे !
- अपने सपनो को हकीकत में कैसे बदले !
- आकर्षण के नियम पर अनमोल विचार!
- स्टीव जॉब्स की 3 कहानियां जो बदल सकती है आपकी जिंदगी !
- सफलता का रहस्य !
- राकेश झुनझुनवाला की सफलता की कहानी !
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !