कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी | Raju Srivastava Biography In Hindi
Biography of Raju Srivastava In Hindi – भारत के जाने माने प्रसिद्द कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लोगो के बिच एक हास्य कलाकार के रूप में जाने जाते है ! वह रोजमर्रा की छोटी – छोटी घटनाओ पर व्यंग्य करके लोगो को हंसाने का काम करते थे ! राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी शो लाफ्टर चेलेन्ज से शुरू किया ! उन्होंने बिग बोस 3 में भी पार्टिसिपेट किया था ! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एम्स में 21 सितम्बर 2022 को मृत्यु हो गई ! आज की इस पोस्ट में हम उनकी जीवनी को आपके साथ शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है Raju Srivastava Biography In Hindi
Contents
- 1 कोमेडीयन राजू श्रीवास्तव की जीवनी | Raju Srivastava Biography In Hindi
- 1.1 राजू श्रीवास्तव प्रारंभिक जीवन ( Raju Srivastava Earlier Life )
- 1.2 राजू श्रीवास्तव का करियर ( Raju Srivastava Career )
- 1.3 राजू श्रीवास्तव टीवी करियर ( Raju Srivastava T. V. Career )
- 1.4 राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी करियर ( Raju Srivastava Film Career )
- 1.5 राजू श्रीवास्तव की उपलब्धिया ( Raju Srivastava Achievements )
- 1.6 राजू श्रीवास्तव की मृत्यु ( Raju Srivastava Death )
- 1.7 Related
कोमेडीयन राजू श्रीवास्तव की जीवनी | Raju Srivastava Biography In Hindi
नाम ( Name ) | सत्य प्रकाश श्रीवास्तव |
उपनाम ( Nickname ) | गजोधर , राजु भैया |
पिता का नाम ( Father’s Name ) | रमेश चन्द्र श्रीवास्तव |
माता का नाम ( Mother’s Name ) | सरस्वती श्रीवास्तव |
जन्म ( Birth ) | 25 दिसंबर , 1963 |
जन्म स्थान ( Birth Place ) | कानपूर , उत्तरप्रदेश , भारत |
आयु ( Age ) | 58 वर्ष |
पेशा ( Profession ) | हास्य कलाकार |
धर्म ( Religion ) | हिन्दू |
पत्नी ( Wife ) | शिखा श्रीवास्तव |
बच्चे ( Childrens ) | आयुष्मान श्रीवास्तव ( बेटा ) , अंतरा श्रीवास्तव ( बेटी ) |
सम्पति ( Networth ) | लगभग 15 करोड़ |
मृत्यु ( Death ) | 21 सितम्बर , 2022 |
राजू श्रीवास्तव प्रारंभिक जीवन ( Raju Srivastava Earlier Life )
भारत के जाने माने और प्रसिद्द हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर , 1963 को कानपूर , उत्तरप्रदेश में हुआ ! इनके पिता का नाम रमेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है ! इनकी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है तथा इनके एक बेटा और एक बेटी है जिनका नाम क्रमशः आयुष्मान श्रीवास्तव और अंतरा श्रीवास्तव है !
राजू श्रीवास्तव का करियर ( Raju Srivastava Career )
राजू श्रीवास्तव का बचपन से ही हास्य कलाकार बनने का सपना था ! उन्होंने 1993 से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी ! राजू श्रीवास्तव मुंबई में हास्य शो में अमिताभ बचन की मिमिक्री किया करते थे ! धीरे – धीरे वह लोगो के बिच लोकप्रिय होने लगे ! उन्होंने कई फिल्मो में भी कलाकार की भूमिका निभाई है ! 1988 में आई फिल्म तेजाब से उन्होंने बालीवुड में काम करना शुरू किया ! राजू श्रीवास्तव को ज्यादा प्रसिद्धि टीवी शो लाफ्टर चेलेन्ज से मिली ! इसके बाद उन्होंने बिग बोस 3 में भी भाग लिया था !
राजू श्रीवास्तव 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए ! प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम में इनका नाम भी शामिल किया था !
राजू श्रीवास्तव टीवी करियर ( Raju Srivastava T. V. Career )
राजू श्रीवास्तव ने बतौर कलाकार कई टीवी धारावाहिक में भी काम किया था !
वर्ष | टीवी धारावाहिक का नाम |
1994 | देख भाई देख |
1998 | शक्तिमान |
2009 | बिग बॉस 3 |
2005 | ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चेलेन्ज ,कोमेडी का महाकुम्भ ,कोमेडी सर्कस |
राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी करियर ( Raju Srivastava Film Career )
राजू श्रीवास्तव जब अपनी मिमिक्री और हास्य कलाकारी से प्रसिद्द होने लग गए थे तब उन्हें फिल्मो में भी काम मिलना शुरू हो गया था ! 1988 में आयी फिल्म तेजाब से उन्होंने बोलीवूड में डेब्यू किया !
वर्ष फिल्म का नाम भूमिका
1988 तेजाब विशेष उपस्थिति
1989 मैंने प्यार किया ट्रक क्लीनर
1993 बाजीगर कॉलेज स्टूडेंट
1993 मिस्टर आजाद
1994 अभय
2001 आमदनी अठ्नी खर्चा रुपया बाबा चिन चिन चु
2002 वाह ! तेरा क्या कहना बन्ने खान का सहायक
2003 मै प्रेम की दीवानी हूँ शम्भू
2006 विद्यार्थी : द पॉवर ऑफ़ स्टूडेंट्स इंस्पेक्टर जेके
2007 बिग ब्रदर ऑटो चालक
2007 बोम्बे टू गोवा एंथनी गोसाल्वेस
2010 भावनाओ को समझो दया फ्रॉम गया
2017 टॉयलेट : एक प्रेम कथा
2017 फिरंगी विशेष उपस्थिति
राजू श्रीवास्तव की उपलब्धिया ( Raju Srivastava Achievements )
- राजू श्रीवास्तव कॉमेडी शो द ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चेलेन्ज शो के विजेता रहे थे , जिसमे उन्हें किंग ऑफ़ कॉमेडी नाम दिया था !
- 2014 में राजू श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए ! इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान मुहीम में शामिल किया गया !
- स्टैंड अप कॉमेडी को घर – घर तक पहुँचाने में राजू श्रीवास्तव का अहम् योगदान है !
- स्टैंड अप कॉमेडियन शो द ग्रेट लाफ्टर चेलेन्ज के वह विनर रहे है !
राजू श्रीवास्तव की मृत्यु ( Raju Srivastava Death )
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को को हार्ट अटेक आया था जिस कारण से उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था ! इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था ! उनकी हालत काफी गंभीर बताई गई थी ! लोगो को अपनी हास्य कलाकरी से लोटपोट करने वाले राजू श्रीवास्तव ने 21 सितम्बर 2022 को दिल्ली के एम्स में अंतिम साँस ली !
Related Post :
- सिद्धू मुसे वाला की जीवनी
- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
- नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जई की जीवनी
- पहलवान सुशील कुमार की जीवनी
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !