सिद्धू मुसे वाला की जीवनी | Sidhu Moose Wala Biography In Hindi

सिद्धू मुसे वाला का जीवन परिचय (Sidhu Moose Wala Biography, Death, news, Family , Wife ,Networth ,Songs In Hindi )

पंजाब में सिंगिंग क्षेत्र में लोकप्रिय स्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुके सिद्धू मुसे वाला का हर कोई दीवाना है ! उनको पंजाबी  सिंगर , गीतकार , रेपर और मॉडल के रूप में जाना जाता है ! हाल ही में 29 मई 2022 को सीद्धू मुसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई ! उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफार्म के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाई थी ! लोग इनके गाने के इतने दीवाने थे कि उनके नए गाने रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते थे ! आज की इस पोस्ट में हम Sidhu Moose Wala Biography , Death के बारे में चर्चा करेंगे ! तो आइये शुरू करते है Sidhu Moose Wala Biography In Hindi

सिद्धू मुसे वाला की जीवनी | Sidhu Moose Wala Biography In Hindi

 

असली नाम ( Real Name ) शुभदीप सिंह सिद्धू
निक नेम ( Nick Name ) सिद्धू मुसे वाला
पिता का नाम ( Father’s Name ) भोला सिंह सिद्धू
माता का नाम ( Mother’s Name ) चरण कौर सिद्धू
भाई ( Brother ) गुरप्रीत सिद्धू
जन्मदिन  ( Birthday ) 11 जून , 1993
जन्म स्थान ( Birth Place ) मानसा , पंजाब, भारत
उम्र ( Age ) 29 वर्ष
शिक्षा ( Education ) इलेक्ट्रिक इंजिनियर में ग्रेजुएशन
कॉलेज ( Collage ) गुरु  नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना
धर्म ( Religion ) सिख
पेशा ( Occupation ) गायक , गीतकार , मोडल , रैपर , राजनेता
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status ) अविवाहित
मृत्यु ( Death ) 29 मई , 2022

 

सिद्धू मुसे वाला का शुरुआती जीवन : ( Sidhu Moose Wala Initial Life )

सिद्धू मुसे वाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गाँव में हुआ ! इनका सही नाम सुभदीप सिंह सिद्धू है , लोग उन्हें सिद्धू के नाम से अधिक जानते है ! इनके पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू और माता का नाम चरण कौर सिद्धू है , जो मूसा गाँव की सरपंच है ! उनका एक भाई है जिसका नाम गुरप्रीत सिद्धू है !

प्राम्भिक शिक्षा ( Sidhu Moose Wala Education )

सिद्धू मूसे वाला ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मनसा से पूरी की ! इसके बाद वे कोलेज की पढाई के लिए लुधियाना के गुरु नानक इंजीनियरिंग कोलेज में गए जहाँ से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया !

सिद्धू को स्कुल में बचपन से ही संगीत में काफी दिलचस्पी थी  वह अक्सर स्कुल में होने वाले प्रोग्रामो में हिस्सा लिया करते थे ! अपनी कोलेज की पढाई के दौरान भी वह संगीत प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे जिससे की वे विद्यार्थियों के बिच खासे लोकप्रिय हो गए थे !

सिद्धू मुसे वाला का करियर ( Sidhu Moose Wala Career )

सिद्धू मुसे वाला ने संगीत के क्षेत्र में रूचि होने के कारण कोलेज की डिग्री पूरी होते ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का निश्चय किया ! उन्होंने गाना गाने के लिए कई स्टूडियो में सम्पर्क किया लेकिन निराशा ही हाथ लगी ! 2016 में उन्होंने गीतकार के रूप में अपना पहला गाना ‘लाइसेंस’ लिखा  जिसे पंजाबी के गायक निंजा ने आवाज दी थी ! यह गाना इनका इतना सुपर हिट हुआ कि यह उनकी लाइफ का नया मोड़ था !

इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई गाने लिखे जो काफी सुपर हिट रहे तथा बतौर सिंगर भी उनकी गायकी को काफी अधिक पसंद किया जाने लगा ! देखते ही देखते सिद्धू मुसे वाला लोगो के बिच खासे लोकप्रिय हो गए थे ! अब वह पंजाब के एक जाने – माने स्टार बन चुके थे !

3 दिसंबर 2021 को सिद्धू मुसे वाला पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री रहे चरणजीत सिंह चन्नी तथा नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया !

सिद्धू मुसे वाला के कुछ रोचक तथ्य

  • सिद्धू मुसे वाला का नाम उनके गाँव ‘मूसा’ प्रेरित है जो पंजाब के मानसा जिले स्थित है !
  • बतौर मुसे वाला वह्सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिकी रेपर टुपैक शाकुर से रहे है !
  • सिद्धू मुसे वाला अपने कई विडिओ में बन्दुक को लेकर काफी आलोचनाओ का सामना भी कर चुके है !
  • सिद्धू मुसे वाला अक्सर अपने स्टेज प्रोग्राम और सोशल मिडिया के जरिये अपने विरोधी करण औजला पर तंज कसते रहते है और करण भी इनके बारे में काफी विवादित बयां देते है , इसलिए ये दोनों हमेशा अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे !
  • मुसे वाला चन्नी बांका को अपना गॉडफादर मानते है क्योंकि उन्होंने ही पंजाब में संगीत इंडस्ट्री से अवगत कराया और कनाडा में भी नाम कमाने में काफी मदद की !
  • उन्होंने अपना पहला गाना ‘लाइसेंस’ लिखा जिसे निंजा ने आवाज दी थी !
  • उनके लगभग 8 गाने रिलीज होने से पहले ही लिक हो गए थे !

सिद्धू मुसे वाला के लोकप्रिय गाने ( Sidhu Moose Wala Super Hit Songs )

  • लाइसेंस ( License )
  • सो हाई ( So High )
  • टोचन ( टोचन )
  • डॉलर ( Dollar )
  • दुनियां ( Duniya )
  • 6 फुट दा जट्ट ( 6 Foot da jatt )
  • नार ते यार ( Naar te Yaar )
  • जट्ट दा मुकाबला ( Jatt da Mukabla )
  • उन्चियाँ गल्ला ( Unchiyaan Gallan )
  • वानिंग शॉट्स ( Warning shots )
  • आई एम् बेटर नाउ ( I am Batter now )
  • इट्स आल अबाउट यू ( Its all about you )
  • लेजेंड ( Legend )

सिद्धू मुसे वाला की कुल सम्पति ( Sidhu Moose Wala Networth )

सिद्धू मुसे वाला की कमाई का जरियां गाने गाना , स्टेज शोज करना तथा एक्टिंग है ! मुसे वाला कमाई के मामले में पंजाब के अन्य सिंगर के मुकाबले काफी अधिक कमाई करते थे ! एक अनुमान के मुताबित उनकी 2022 में कुल सम्पति लगभग 4 मिलियन डॉलर बताई गयी है ! अगर हम इंडियन रूपये में बात करे तो यह लगभग 31 करोड़ रूपये के आसपास होती है !

सिद्धू मुसे वाला की हत्या ( Sidhu Moose Wala Death )

पंजाब सरकार द्वारा हाल में कुछ लोगो की सुरक्षा हटा दी गयी थी जिसमे सिद्धू मुसे वाला की सुरक्षा भी हटाई गयी थी ! सुरक्षा हटाये जाने के एक बाद ही कुछ अज्ञात हमलावरों ने , जब मुसे वाला अपनी गाड़ी से अपने दोस्त से मिलने गाँव जा रहे थे तो मानसा में उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायर किये गए जिसमे मुसे वाला को सीने में लगभग 3 गोलियां लगी ! गोलियां लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Sidhu Moose Wala Biography In Hindi आपको जरुर अच्छी लगी ! अगर यह आपको अच्छी लगी है तो प्लीज हमें कमेंट जरुर करे !

Related Post :

 

Leave a Comment