नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय – Neeraj Chopra Biography In Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय – Neeraj Chopra Biography In Hindi

Tokyo Olympics 2021 में 7 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत ही शानदार रहा है , जिसमे भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो यानी की भाला फेंक प्रतियोगिता में अपने भाले को 87.58 मीटर की दुरी पर फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया ! उनकी इस कामयाबी पर पूरा भारत देश अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम 23 वर्षीय खिलाडी नीरज चोपड़ा के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Neeraj Chopra Biography In Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय – Neeraj Chopra Biography In Hindi

 

नाम ( Name )  नीरज चोपड़ा
जन्म ( Born )  24 दिसम्बर , 1997
जन्म स्थान ( Birth Place )पानीपत , हरियाणा , भारत
उम्र ( Age )   23 वर्ष
माता ( Mother )सरोज देवी
पिता ( Father )  सतीश कुमार
शिक्षा ( Education )स्नातक
कोच ( Coach )उवे होन
नागरिकता ( Nationality ) भारतीय
धर्म ( Religion )   हिन्दू
खेल ( Game )ट्रैक और फील्ड
उपलब्धि ( Achievement )टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेंडल

नीरज चोपड़ा : प्रारंभिक जीवन ( Neeraj Chopra Initial Life )

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसम्बर , 1997 को हरियाणा के पानीपत के एक छोटे से गाँव खंडरा में हुआ ! इनके पिता का नाम सतीश कुमार है जो कि एक किसान है तथा इनकी माता का नाम सरोज देवी है जो कि एक हाउसवाइफ है ! नीरज चोपड़ा अपने पांच भाई – बहनों में सबसे बड़े है ! नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव से पूरी की तथा अपने शहर की एक कोलेज से बीबीए की डिग्री लेकर अपनी स्नातक की शिक्षा पूरी की ! नीरज को शुरू से ही खेल के प्रति काफी अधिक रूचि है और उन्होंने जेवलिन थ्रो यानी की भाला फेंक खेल में जाने का निश्चय किया ! खेल के प्रति अपनी इस रूचि के कारण नीरज चोपड़ा को सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली ! इसके बाद उन्होंने जर्मनी के पेशेवर खिलाडी उवे होन के निर्देशन में ट्रेनिंग शुरू की !

नीरज चोपड़ा : करियर ( Neeraj Chopra Career )

जेवलिन थ्रो खिलाडी नीरज चोपड़ा ने मात्र 11 साल की उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था ! बचपन से ही नीरज को कबड्डी खेल में काफी रूचि थी ! वह कबड्डी खेलने के लिए अपने शहर के एक स्टेडियम में जाया करते थे जहाँ उनका एक दोस्त भाला फेंक खेल की तैयारी करता था ! वही से उनके भाला फेंक खेल में जाने की प्रेरणा मिली और उन्होंने तब से इसकी प्रेक्टिस शुरू कर दी ! उनके पास भाला नहीं था , भाला काफी महंगा आता था जो कि उसे खरीदने के उनके पास पैसे नहीं थे ! बाद में उन्होंने लगभग 7 हजार रूपये का एक भाला ख़रीदा जिनसे वह प्रेक्टिस किया करता था !

नीरज चोपड़ा को ज्यादा प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने साल 2017 में एशियाई चेम्पियनशिप में गोल्ड मेंडल जीता ! इसके बाद नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए काफी अधिक मेहनत की , उन्होंने जर्मनी के पेशेवर खिलाडी उवे होन के निर्देशन में अपने ट्रिंग जारी रखी ! उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेंडल जीताया !

नीरज चोपड़ा : रिकॉर्ड ( Neeraj Chopra Record )

  • नीरज चोपड़ा ने साल 2012 में लखनऊ में आयोजित अंडर -16 नॅशनल जूनियर चेम्पियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया !
  • साल 2013 में राष्ट्रिय यूथ चेम्पियनशिप में रजत पदक जीता !
  • साल 2016 ने नीरज चोपड़ा ने जूनियर विश्व चेम्पियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंककर एक नया रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेंडल अपने नाम किया !
  • साल 2016 में दक्षिणी एशियाई खेलो में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फिर से गोल्ड मेंडल अपने नाम किया !
  • साल 2018 में कोमंवेल्थ खेल में 86.47 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेंडल जीता !
  • साल 2018 में पुनः जकार्ता एशियाई खेलो में एक और गोल्ड मेंडल अपने नाम किया !
  • टोक्यो ओलंपिक 2021 में अपने बेहतर प्रदर्शन 87.58 मीटर की दुरी तक भाला फेंककर गोल्ड मेंडल जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया !

नीरज चोपड़ा : पुरस्कार (Neeraj Chopda Awards )

लगातार अपने शानदार प्रदर्शन और कई गोल्ड मेंडल जीतने कारण साल 2018 में नीरज चोपड़ा को भारत सरकार द्वारा ‘अर्जुन पुरस्कर’ से सम्मानित किया गया ! इसके अलावा नीरज चोपड़ा को आर्मी में अपने विशिष्ट योगदान के कारण ‘विशिष्ट सेवा पदक’ से भी सम्मानित किया जा चूका है ! 

 Neeraj Chopra Biography In Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट जरुर करे !

Related Post : 

 

 

 

Leave a Comment