नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर 10 लाइन निबंध – Subhash Chandra Bose 10 Lines In Hindi

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर 10 लाइन निबंध – Subhash Chandra Bose 10 Lines In Hindi

सुभाष चन्द्र बोस देश के अग्रणी और महान नेता थे ! उन्होंने भारत देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने के लिए ‘आजाद हिन्द फोज’ का गठन किया था और देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था ! लोग सुभाष चन्द्र बोस को नेताजी के नाम से पुकारते थे ! नेताजी ने ही “ तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा बुलंद किया था ! नेताजी के महान कार्यो के कारण ही आज भी वे देश के लोगो द्वारा याद किये जाते है ! अक्सर स्कुलो में सुभाष चन्द्र बोस पर निबंध पूछे जाते है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम नेताजी पर 10 लाइन निबंध हिंदी में शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on Subhash Chandra Bose In Hindi

Subhash Chandra Bose 10 Lines In Hindi

  1. सुभाष चन्द्र बोस देश के महान क्रांतिकारी नेता थे !
  2. सुभाष चन्द्र बोस का जन्म उड़ीसा राज्य के कटक शहर में 23 जनवरी , 1897 को हुआ था !
  3. इनके पिताजी का नाम जानकीनाथ बोस तथा माता का नाम प्रभावती बोस था !
  4. सुभाष चन्द्र बोस के पिताजी पेशे से एक वकील थे !
  5. नेताजी अपने माता – पिता के 14 बच्चो में से नोवी संतान थे !
  6. नेताजी पढाई में काफी होशियार थे , उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी.ए. की परीक्षा उतीर्ण की !
  7. इसके बाद सुभाष चन्द्र बोस ने प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी की तथा 1920 में इस परीक्षा में 4 स्थान हासिल किया !
  8. नेताजी का मानना था की देश को आजादी अहिंसा से नहीं मिल सकती , इसलिए उनका गांधीजी से अक्सर मतभेद होता रहता था !
  9. नेताजी ने आजाद हिन्द फोज का गठन किया तथा “तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा दिया था !
  10. आज भी नेताजी की मृत्यु एक रहस्य बनी हुई है परन्तु कुछ का मानना है कि उनकी मृत्यु एक विमान दुर्घटना में 18 अगस्त 1945 को ताईवान में हुई थी !
  11. नेताजी को मरणोपरांत 1992 को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था !

Subhash Chandra Bose 10 Lines In English

  1. Subhash Chandra Bose was the great revolutionary leader of the country.
  2. Subhash Chandra Bose was born on 23 January 1897 in Cuttack city of Orissa state.
  3. His father’s name was Jankinath Bose and mother’s name was Prabhavati Bose.
  4. Subhas Chandra Bose’s father was a lawyer by profession.
  5. Netaji was the ninth child out of 14 children of his parents.
  6. Netaji was very smart in studies, he did his BA from Calcutta University. Passed the exam.
  7. After this Subhash Chandra Bose prepared for the administrative examination and in 1920 secured 4th position in this examination.
  8. Netaji believed that the country could not get freedom through non-violence, so he often had differences with Gandhiji.
  9. Netaji formed the Azad Hind Foz and gave the slogan “You give me blood, I will give you freedom”.
  10. Even today Netaji’s death remains a mystery, but some believe that he died in a plane crash on 18 August 1945 in Taiwan.
  11. Netaji was posthumously awarded the ‘Bharat Ratna’ in

Related Post :

Leave a Comment