10 Lines on My Favourite Game Essay In Hindi l 10 Lines on Cricket

10 Lines on My Favourite Game Essay In Hindi !  10 Lines on Cricket In Hindi ! मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध

10 Lines on Cricket In Hindi – दोस्तों खेल खेलना हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ! खेलो से ही हमारे शरीर का विकास होता है ! सभी का अपना – अपना प्रिय खेल जरुर होता है जिसे वो थोडा समय निकालकर जरुर खेलता है ! आज हम इस लेख में मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर 10 लाइन लिखेंगे ( Mera Priya Khel Cricket Par Nibandh ) ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on My Favourite Game Essay In Hindi / My Favourite Game Essay In Hindi 100 Words

 

10 Lines on My Favourite Game Essay In Hindi l 10 Lines on Cricket In Hindi

  1. खेल खेलना मुझे बहुत अधिक पसंद है जिसमे क्रिकेट मेरा सबसे प्रिय खेल है !
  2. इस खेल में मुझे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है !
  3. क्रिकेट को भारत में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में खेला जाता है !
  4. हर क्रिकेट टीम में 11 खिलाडी होते है !
  5. दो टीमो के बीच इस खेल को खेला जाता है जिसे हम मेच कहते है !
  6. क्रिकेट मेच के दौरान एक अम्पायर होता है जिसका निर्णय सर्वमान्य होता है !
  7. क्रिकेट का ग्राउंड बहुत बड़ा और गोल होता है !
  8. इस खेल में हार जीत का फेसला उसके द्वारा बनाये गए रनों के आधार पर होता है !
  9. जो टीम ज्यादा रन बनाती है उसे विजेता घोषित किया जाता है !
  10. जो टीम विजेता होती है उसे पुरस्कार दिया जाता है !

 

10 Lines on My Favourite Game Essay In English

  1. I love to play sports in which cricket is my favorite game.
  2. I love batting in this game.
  3. Cricket is played not only in India but all over the world.
  4. There are 11 players in every cricket team.
  5. This game is played between two teams, which we call a match.
  6. There is an umpire during a cricket match whose decision is universally accepted.
  7. Cricket ground is very big and round.
  8. The victory in this game is based on the runs scored by him.
  9. The team that scores the most runs is declared the winner.
  10. The team that wins is awarded the prize.

Related Post : 

Leave a Comment