जल संरक्षण पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Water Conservation In Hindi
जल ही जीवन है ! जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है ! मनुष्य , जीव – जंतु , पैड –पौधे आदि सभी के लिए जल अमृत समान है ! अतः हमारे लिए यह बेहद जरुरी है कि जल के विदोहन को रोककर उसका उचित संरक्षण किया जाए ! वर्तमान में भारत में कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ जल अर्थात पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है , जो की चिंता का विषय है ! अतः हमारा यह कर्तव्य है कि हम जल का संरक्षण करे , जिससे भावी पीढ़ी के लिए उपलब्ध हो सके ! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines on Water Conservation In Hindi शेयर कर रहे है !
जल संरक्षण पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Water Conservation In Hindi
- पानी प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया सर्वोत्तम संसाधन है !
- पानी मनुष्यों , जीव – जंतु , पेड –पौधों आदि सभी के लिए बहुत अधिक आवश्यक है !
- वर्तमान समय में लोग पानी का विदोहन करते है और नदियों आदि के पानी को दूषित करते है !
- अगर आज हमने पानी का संरक्षण नहीं किया तो आने वाली पीढियां पानी के लिए तरसेगी !
- भारत के कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है !
- पृथ्वी के दो तिहाई भाग में पानी है किन्तु समुद्रो का पानी खारा होने से यह पिने योग्य नहीं है !
- जब हम ब्रश करते है , नहाते हिया , कपडे धोते है तब हमें अनावश्यक रूप से जल को बर्बाद नहीं कर चाहिए !
- हमें पानी को बचाने के लिए इस प्रकार से संरक्षण करना चाहिए , जिससे वर्षा के जल को संरक्षित किया जा सके !
- कभी भी बेवजह नल आदि को चालू न छोड़े , जरुरत न होने पर उन्हें तुरंत बंद कर दे !
- हमें आज से ही जल को बचाने का संकल्प लेना चाहिए और अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए !
10 Lines on Water Conservation In English
- Water is the best resource provided by nature.
- Water is very essential for humans, animals, plants etc.
- At present people exploit water and contaminate the water of rivers etc.
- If we do not conserve water today, then the coming generations will yearn for water.
- There are many areas of India where there is a serious water problem.
- There is water in two-thirds of the earth, but due to the salty nature of the sea water, it is not drinkable.
- When we brush, take a bath, wash clothes then we should not unnecessarily waste water.
- To save water, we should conserve in such a way that rain water can be conserved.
- Never leave taps etc. running unnecessarily, turn them off immediately if not needed!
- We should take a pledge to save water from today itself and inspire others to do the same.
Related Post :
- हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध
- समय के महत्व पर 10 लाइन निबंध
- मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध
- शीत ऋतू पर 10 लाइन निबंध
- मेरा विद्यालय पर 10 लाइन निबंध
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !