मजदुर दिवस पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Labour Day In Hindi
मजदुर व्यक्ति अपनी मेहनत के बदले मजदूरी प्राप्त करता है , जिससे वह अपना घर – परिवार चलाता है ! आज हम जो भी बड़े – बड़े पुल , बिल्डिंग , मकान आदि देख रहे है उनमे मजदूरो का अहम् रोल है ! देश के विकास में मजदूरो का अहम् रोल है उसके बिना हम कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकते है ! आज के समय में देखा जाए तो मजदूरो के लिए कोई विशेष कानून नहीं है जिससे हर जगह इनका शोषण देखने को मिलता है ! देश के विकास में मजदूरो की अहम् भूमिका को देखते हुए सरकार को उनके कल्याण हेतु कोई ठोस कदम उठाने चाहिए !
दोस्तों स्कुल में अक्सर विभिन्न exams में बच्चो से मजदुर दिवस पर निबंध के रूप में अवश्य पूछा जाता है ! आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines On Labour Day In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको काफी help करेगा !
मजदुर दिवस पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Labour Day In Hindi
- भारत में हर साल 1 मई को मजदुर दिवस के रूप में मनाया जाता है !
- 1 मई को मजदुर दिवस , मई दिवस तथा श्रमिक दिवस के रूप में भी जाना जाता है !
- भारत के अलावा कई देशो भी 1 मई को मजदुर दिवस मनाया जाता है , जबकि अमेरिका में इसे 5 सितम्बर को मनाते है !
- मजदूरो का देश के विकास में काफी अहम् रोल होता है !
- सर्वप्रथम मजदुर दिवस मनाने की शुरुआत भारत में 1 मई 1923 को हुई !
- मजदुर दिवस मजदूरो के सम्मान के लिए मनाया जाता है !
- कई कम्पनियों , संस्थाओ आदि जगह मजदूरो को सम्मानित भी किया जाता है !
- मजदुर पुरे दिन ईट , पत्थर , बजरी , सीमेंट आदि का वजन उठाता है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है !
- सर्दी , गर्मी या वर्षा हर समय मजदुर अपने दायित्व को निभाने में लगा रहता है !
- मजदुर अपने खून – पसीने की कमाई से अपने परिवार को पालता है !
- मजदूरो के हितो की रक्षा के लिए सरकार को इस पर ठोस कानून अवश्य बनाना चाहिए !
10 Lines on Labour Day In English
- Every year May 1 is celebrated as Labor Day in India.
- May 1 is also known as Labor Day, May Day and Labor Day.
- Apart from India, Labor Day is celebrated in many countries on May 1, while in America it is celebrated on September
- Laborers have a very important role in the development of the country.
- The first Labor Day celebration started in India on May 1, 1923.
- Labor Day is celebrated to honor the laborers.
- Workers are also honored in many companies, institutions etc.
- The laborer lifts the weight of bricks, stones, gravel, cement etc. throughout the day, which is not in everyone’s capability.
- Winter, summer or rain all the time the laborer is engaged in fulfilling his responsibility.
- The laborer takes care of his family with his hard earned money.
- To protect the interests of the workers, the government must enact a solid law on this.
FAQs :
Q : भारत में मजदुर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans : 1 मई को
Q : भारत में पहलों बार मजदुर दिवस कब मनाया गया ?
Ans :1 मई , 1923 को
Q : मजदुर दिवस क्यों मनाया जाता है ?
Ans :मजदूरो की स्थिति को बेहतर करने के लिए मजदुर दिवस मनाया जाता है !
Related Post :
- हिंदी दिवस पर 10 लाइन निबंध
- महिला दिवस पर 10 लाइन निबंध
- समय के महत्व पर 10 लाइन निबंध
- योग दिवस पर 10 लाइन निबंध
- जल संरक्षण पर 10 लाइन निबंध
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !