मजदुर दिवस पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Labour Day In Hindi

मजदुर दिवस पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Labour Day In Hindi

मजदुर व्यक्ति अपनी मेहनत के बदले मजदूरी प्राप्त करता है , जिससे वह अपना घर – परिवार चलाता है ! आज हम जो भी बड़े – बड़े पुल , बिल्डिंग , मकान आदि देख रहे है उनमे मजदूरो का अहम् रोल है ! देश के विकास में मजदूरो का अहम् रोल है उसके बिना हम कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकते है ! आज के समय में देखा जाए तो मजदूरो के लिए कोई विशेष कानून नहीं है जिससे हर जगह इनका शोषण देखने को मिलता है ! देश के विकास में मजदूरो की अहम् भूमिका को देखते हुए सरकार को उनके कल्याण हेतु कोई ठोस कदम उठाने चाहिए !

दोस्तों स्कुल में अक्सर विभिन्न exams में बच्चो से मजदुर दिवस पर निबंध के रूप में अवश्य पूछा जाता है ! आज के इस आर्टिकल में हम 10 Lines On Labour Day In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको काफी help करेगा !

मजदुर दिवस पर 10 वाक्य निबंध | 10 Lines on Labour Day In Hindi

  1. भारत में हर साल 1 मई को मजदुर दिवस के रूप में मनाया जाता है !
  2. 1 मई को मजदुर दिवस , मई दिवस तथा श्रमिक दिवस के रूप में भी जाना जाता है !
  3. भारत के अलावा कई देशो भी 1 मई को मजदुर दिवस मनाया जाता है , जबकि अमेरिका में इसे 5 सितम्बर को मनाते है !
  4. मजदूरो का देश के विकास में काफी अहम् रोल होता है !
  5. सर्वप्रथम मजदुर दिवस मनाने की शुरुआत भारत में 1 मई 1923 को हुई !
  6. मजदुर दिवस मजदूरो के सम्मान के लिए मनाया जाता है !
  7. कई कम्पनियों , संस्थाओ आदि जगह मजदूरो को सम्मानित भी किया जाता है !
  8. मजदुर पुरे दिन ईट , पत्थर , बजरी , सीमेंट आदि का वजन उठाता है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है !
  9. सर्दी , गर्मी या वर्षा हर समय मजदुर अपने दायित्व को निभाने में लगा रहता है !
  10. मजदुर अपने खून – पसीने की कमाई से अपने परिवार को पालता है !
  11. मजदूरो के हितो की रक्षा के लिए सरकार को इस पर ठोस कानून अवश्य बनाना चाहिए !

10 Lines on Labour Day In English

  1. Every year May 1 is celebrated as Labor Day in India.
  2. May 1 is also known as Labor Day, May Day and Labor Day.
  3. Apart from India, Labor Day is celebrated in many countries on May 1, while in America it is celebrated on September
  4. Laborers have a very important role in the development of the country.
  5. The first Labor Day celebration started in India on May 1, 1923.
  6. Labor Day is celebrated to honor the laborers.
  7. Workers are also honored in many companies, institutions etc.
  8. The laborer lifts the weight of bricks, stones, gravel, cement etc. throughout the day, which is not in everyone’s capability.
  9. Winter, summer or rain all the time the laborer is engaged in fulfilling his responsibility.
  10. The laborer takes care of his family with his hard earned money.
  11. To protect the interests of the workers, the government must enact a solid law on this.

FAQs : 

Q : भारत में मजदुर दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans : 1 मई को

Q : भारत में पहलों बार मजदुर दिवस कब मनाया गया ?

Ans :1 मई , 1923 को

Q : मजदुर दिवस क्यों मनाया जाता है ?

Ans :मजदूरो की स्थिति को बेहतर करने के लिए मजदुर दिवस मनाया जाता है !

Related Post : 

Leave a Comment