Godaddy Se Domain Kaise Kharide – डोमेन कैसे ख़रीदे
आजकल देखा जाये तो हर काम ऑनलाइन होता जा रहा है और लोग भी घर बेठे ऑनलाइन के माध्यम से कोई काम करना पसंद करते है ! यदि आप भी अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते है और एक अच्छी वेबसाइट बनाने की सोच रहे है या फिर कोई ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो आपको पता ही है कि इसके लिए आपको एक Domain Name की आवश्यकता होती है ! यदि आप यह नहीं जानते है कि Domain Kaise Kharide तो आज की इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे कि आप Godaddy से एक अच्छा डोमेन कैसे खरीद सकते है , खरीदने की प्रोसेस क्या है ? तो आइये जानते है Godaddy Se Domain Kaise Kharide / How to Buy Domain From Godaddy In Hindi
दोस्तों यदि आप डोमेन नेम क्या होता है और एक अच्छा डोमेन नेम कैसे बनाया जाता है , जानना चाहते है , तो इसके लिए आप निचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे हमने विस्तार से जानकारी दी हुई है !
दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा डोमेन नेम godaddy वेबसाइट से ही ख़रीदा जाता है क्योंकि यह डोमेन नेम के लिए एक विश्वसनीय वेबसाइट है , जो अच्छी सर्विस प्रदान करती है ! यदि आप चाहे तो अन्य वेबसाइट जैसे – bigrock , namecheap , indialink , net4india आदि कई वेबसाइट है जिसके माध्यम से भी आप डोमेन खरीद सकते है ! लेकिन मै यहाँ आपको सजेस्ट करूँगा कि आप डोमेन नेम गोडैडी से ही ख़रीदे ! आज की इस पोस्ट में हम godaddy से ही डोमेन खरीदने की प्रोसेस के बारे में बताने वाले है !
Godaddy से आप कोनसे Domain खरीद सकते है ?
Godaddy पर आपको कई extension के डोमेन मिल जायेंगे , जिस भी extension का डोमेन आपको पसंद है वह आप आसानी से खरीद सकते है ! इन ख़रीदे हुए डोमेन का प्रयोग आप बिज़नेस वेबसाइट या फिर ब्लॉग वेबसाइट के लिए कर सकते है ! आइये जानते है आप कौन – कौन से extension के डोमेन नेम खरीद सकते है –
- .com
- .in
- .org
- .net
- .me
- .buzz
- .store
- .world
- .tech
- .one
- .design
- .fashion
- .global
- .health
इन डोमेन नेम की कीमत extension के अनुसार अलग – अलग होती है साथ ही यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने साल के लिए डोमेन बुक कर रहे है ! डोमेन खरीदते समय आपको हो सके जहाँ तह .com extension वाला डोमेन नेम ही purchase करना चाहिए , क्योंकि यह डोमेन आपकी वेबसाइट के लिए भी अच्छा रहता है साथ ही लोगो को इसे याद रखने में भी आसानी होती है ! यदि आपको .com एक्सटेंशन वाला डोमेन नेम नहीं मिलता है तब आप .in या फिर .net एक्सटेंशन वाला डोमेन खरीद सकते है !
गोडैडी से डोमेन नाम कैसे ख़रीदे ( Godaddy Se Domain Kaise Kharide )
godaddy से domain खरीदने के लिए मै यहाँ आपको step by step प्रोसेस बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से कोई भी डोमेन खरीद सकते है !
Step 1 : सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र ओपन करके गोडैडी की वेबसाइट ( in.godaddy.com ) पर जाना है !
Step 2 : गोडैडी की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज दिखाई देगा !
Step 3 : होम पेज पर आपको डोमेन नेम सर्च करने के लिए एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा , जहाँ पर आपको अपनी पसंद के डोमेन नेम को enter करना है और search domain पर क्लिक करना है !
Step 3 : जैसे ही आप domain नेम सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा !
Step 4 : अगर आपके द्वारा सर्च किया गया डोमेन नेम उपलब्ध है तो अब आपको add to cart पर क्लिक करना है , इसके बाद आपको continue to cart पर क्लिक करना है ! अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आयेगा !
Step 5 : इसमें आपको कुछ अतिरिक्त चीजे जैसे privacy protection , email , hosting जैसे विकल्प मिलेंगे , यदि आप इसे लेना चाहते है तो आपको इसके अतिरिक्त पैसे पे करने पड़ेंगे ! यदि आप इसे नहीं लेना चाहते है तो No Thanks सलेक्ट करे !
Step 6 : अब आपको domain कितने साल के लिए लेना है उसे सलेक्ट कर लेना है ! यदि आपके पास कोई promo code है तो आप उसे डाल सकते है , जिससे आपको प्राइस में थोडा डिस्काउंट मिल जायेगा ! उसके बाद आपको Ready to Pay पर क्लिक करना है !
Step 7 : प्रोसेस complete करने से पहले आपको godaddy अकाउंट में sign in करना है यदि आपके पास पहले से कोई अकाउंट बनाया हुआ है ! यदि अकाउंट नहीं है तो आप create an account पर जाकर मांगी गई जानकारी फीलअप करके login कर सकते है !
Step 8 : अब आपके सामने एक payment option दिखाई देगा जहाँ आपको अपना बिलिंग एड्रेस डालना है ! इसके बाद इसे save कर देना है !
Step 9 : अब आपके सामने payment के कई option आएंगे जैसे –
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
- नेट बैंकिंग
- UPI द्वारा
- Wallets
आपको उपरोक्त में से कोई भी option सलेक्ट करना है !
Step 10 : जैसे आप payment मेथड सलेक्ट करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई आयेगा जहाँ आपको complete purchase पर क्लिक करना है !
Step 11 : अब आपका domain नेम रजिस्टर हो चूका है ! रजिस्टर किये हुए domain नेम को आप godaddy में login करके my product वाले option पर क्लिक करके देख सकते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Godaddy Se Domain Kaise Kharide आपको पूरी प्रोसेस समझ आ गई होगी ! यदि आपको इसके सम्बन्ध में कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है !
Related Post :
- पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये ?
- ब्लॉग ( Blog ) और ब्लॉगिंग ( Blogging ) क्या है ?
- [ 17 Tips ] Successful Blogger कैसे बने ?
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !