Radhakishan Damani Success Story In Hindi- राधा कृष्णन दमानी

Radhakishan Damani Success Story In Hindi- राधा कृष्णन दमानी की सफलता की कहानी

Name          राधा कृष्णन दमानी ( Radhakishan Damani )
Born         1954 , बीकानेर ( राजस्थान )
Nationality           भारतीय
Wife       श्रीकांता देवी दमानी
Business             Investor , Trader
Networth     13.8 Billion Dollar (फ़रवरी 2020 )

Radhakishan Damani Success Story In Hindi 

Radhakishan Damani Success Story – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है शेयर बाजार के दिग्गज तथा बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले एक ऐसा व्यक्ति जिन्होंने शेयर मार्किट से करोड़ो रुपयों की सम्पति अर्जित की है ! उस शख्स का नाम है राधा कृष्णन दमानी ( Radhakishan Damani ) ! जी हाँ दोस्तों इस आर्टिकल में हम राधा कृष्णन दमानी की सफलता की कहानी को विस्तार से जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है – Radhakishan Damani Biography In Hindi –

राधा कृष्णन दमानी : परिचय ( Radhakishan Damani Introduction ) :

राधा कृष्णन दमानी एक भारतीय नेवेशक और व्यापारी है ! वह डी मार्ट कंपनी के संस्थापक भी है !  फ़रवरी 2020 में मुकेश अम्बानी के बाद राधा कृष्णन दमानी दुसरे सबसे अमीर  भारतीय है ! राधा कृष्णन दमानी का जन्म 1954, बीकानेर राजस्थान में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ ! उनके पिताजी का  नाम शिवकिशन दमानी था , जो की शेयर बाजार में काम करते थे ! राधा कृष्णन दमानी ने मुंबई विश्वद्यालय से अपनी कॉमर्स की बेचलर डिग्री बिच में ही छोड़ दी  थी ! क्यों की वह व्यापार करना चाहते थे

राकेश झुनझुनवाला ने उन्हें स्टॉक मार्केट का गुरु कहा है ! क्योंकि उन्होंने बहुत कम समय में शेयर बाजार में अपनी पहचान बना ली थी ! ! राधा कृष्णन दमानी को लोग शेयर बाजार निवेशक , शेयर दलाल , व्यापारी तथा डी मार्ट के संस्थापक के रूप मे  जानते है ! उनको लोग मिस्टर व्हाइट के नाम से भी बुलाते है !

राधा कृष्णन दमानी : परिवार ( Radhakishan Damani Family ) :

राधा कृष्णन दमानी की पत्नी का नाम श्रीकांता देवी है ! तथा उनकी तीन बेटियां है ! जिनका नाम क्रमशः मंजरी चांडक , ज्योति काबरा तथा मधु चांडक है ! उनकी एक बेटी मंजरी चांडक एवेन्यू सुपरमार्ट्स की डायरेक्टर है ! उनकी बेटी ज्योति काबरा भी एक व्यापारी है !

राधा कृष्णन दमानी : करियर ( Radhakishan Damani Carreer ):

राधा कृष्णन दमानी की शेयर बाजार में कोई विशेष रूचि नहीं थी ! उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके भाई के कहने पर उन्होंने स्टॉक मार्केट में आने का निश्चय किया ! इससे पहले दमानी जी बल बेअरिंग का व्यापार करते थे लेकिन उसमे उन्हें सफलता नहीं मिली ! जब वो शेयर बाजार में उतरे तो उनकी उम्र 32 साल की थी तब उन्हें शेयर बाजार का ज्यादा ज्ञान नहीं था ! उन्होंने निवेशक चंद्रकांत संपत के कार्यो से प्रेरणा ली और स्टॉक मार्केट में अपनी किस्मत अजमाने के लिए जी जान से जुट गए !

राधा कृष्णन दमानी की शेयर बाजार को लेकर बहुत सामान्य रणनीति होती थी इसलिए शुरुआती दौर में उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली ! उन्होंने धीरे – धीरे अपनी क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया ! इसके बाद अगले ही कुछ वर्षो में दलाल स्ट्रीट में उनका कारोबार निकल पड़ा और दमानी जी एक के बाद एक सफलता की सीढियाँ  चढ़ते जा रहे थे ! लेकिन अपनी सफलता का अहम् उन्हें कभी नहीं आया !

राधा कृष्णन दमानी की मेहनत और धैर्य से एक समय ऐसा आया जब उन्होंने अपने आप को शेयर बाजार में एक बहुत बड़े शेयर निवेशक के रूप में स्थापित कर लिया था ! उन्होंने शेयर बाजार में अपने निवेश को कई तरीके से किया ! उनके निवेश में शामिल है –

  • स्म्टेल लिमिटेड में 3/05 की हिस्सेदारी ,
  • सोमानी सिरेमिक्स में 2/79 फीसदी की हिस्सेदारी ,
  • जीई राजधानी आयन परिवहन उद्योग में 1/43 फीसदी की हिस्सेदारी ,
  • वी एस टी उद्योग में 23/97 फीसदी की हिस्सेदारी ,
  • स्च्लाफ्होर्स्त इंग्लेंड में 1/05 फीसदी की हिस्सेदारी ,
  • जय श्री टी में 1/07 फीसदी की हिस्सेदारी ,
  • 3 एम् भारत में 1/48 फीसदी की हिस्सेदारी !

इन सब के आलावा भी उन्होंने बहुत सी कंपनियों में निवेश किया हुआ है ! इसके बाद दमानी जी खुदरा बाजार में उतर गए और डी मार्ट कंपनी की स्थापना की !

डी मार्ट कंपनी की स्थापना (D mart company established)

आर के दमानी ने अपनी सूझ बुझ और मेहनत से मुंबई में डी मार्ट कंपनी की स्थापना की ! उन्होंने 2002 में पवई में डी मार्ट का अपना पहला स्टोर खोला ! डी मार्ट आर के दमानी की एक नई पहचान बन गई थी क्योंकि डी मार्ट में लोगो को एक ही छत के निचे घरेलु सामान की सभी चीजे आसानी से उपलब्ध हो जाती थी ! डी मार्ट की एक बड़ी विशेषता यह थी की इसमें घर के उपयोग की सारी चीजे जैसे – राशन का सामान , कपडा , बर्तन , सोंद्रय प्रसाधन , खिलोने , गेम , जूते आदि सभी प्रकार का सामान एक ही छत के नीचे सस्ता और उच्च गुणवता के साथ मिल जाता था !

प्राय: डी मार्ट कंपनी अपने सभी प्रकार के निर्णय ग्राहकों को ध्यान में रखकर ही करती है ! डी मार्ट कंपनी की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स है , जिसमे डी मार्ट की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है ! इसके आलावा भी डी मार्ट कंपनी की 16 फीसदी हिस्सेदारी ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट कंपनी में भी है !

31 दिसंबर 2019 तक डी  मार्ट के भारत में कुल 196 स्टोर 11 राज्यों के 72 शहरो में स्थापित हो चुके है ! और दिनों दिन इनकी संख्या बढती ही जा रही है !

अपनी मेहनत और सफलता के दम पर राधा कृष्णन दमानी ने एक नई पहचान कायम की है ! आर के दमानी सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते है ! वह हमेशा मिडिया से दूर रहते है ! क्योंकि उन्हें बेवजह सुर्ख़ियों में रहना पसंद नहीं है !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ राधा कृष्णन दमानी की सफलता की कहानी ( Radhakishan Damani Success Story In Hindi ) आपको जरुर पसंद आई होगी ! अगर यह आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और हमें कमेंट भी करे ! धन्यवाद !

 

Related Post : 

 

 

 

 

Leave a Comment