Ramesh Damani – दिग्गज निवेशक रमेश दमानी की सफलता की कहानी

Ramesh Damani Success Story In Hindi – दिग्गज निवेशक रमेश दमानी की सफलता की कहानी

Ramesh Damani Success Story In Hindi – भारतीय निवेशक रमेश दमानी ( Ramesh Damani ) अब एक बिलियन अमरीकी डॉलर से भी अधिक मूलयवान है ! रमेश दमानी ( Ramesh Damani ) ने शेयर बाजार में निवेश तब शुरू किया था जब सेंसेक्स 600 अंक पर था ! अब वह एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष है और BSE Limited के सदस्य है ! तथा रमेश दमानी एपेटेक लिमिटेड के निदेशक मंडल और रमेश एस दमानी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष भी  है !

आज हम इस आर्टिकल में रमेश ( Ramesh Damani ) दमानी के जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे ! तो चलिए शुरू करते है – Ramesh Damani Biography in Hindi –

रमेश दमानी : प्रारंभिक जीवन ( Ramesh Damani Introduction ) :

रमेश दमानी के पिताजी पहले से 20 – 30 वर्षो से शेयर बाजार में थे ! वरिष्ठ दमानी अपने परिवार के लिए अच्छी आय प्राप्त करने में सक्षम थे ! वह उस अवधि के दौरान सयुक्त राज्य अमेरिका में अपने बेटे को अध्ययन के लिए भेजने में सक्षम था ! रमेश दमानी ने एच्आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी स्नातक की उपाधि प्राप्त की और केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से MBA किया !

रमेश दमानी शेयर बाजार में शामिल नहीं होना चाहते थे , लेकिन इनके पिताजी चाहते थे की वह शेयर बाजार में आये और पैसे कमाए !

रमेश दमानी : शेयर बाजार में शामिल होने का निर्णय ( Ramesh Damani Decision to Join The Stock Market ) :

रमेश दमानी अपने पिता के इकलौते बेटे थे ! तो वह हमेशा रमेश को भारत वापस लाना चाहता था , ताकि दोनों एक – दूसरे के करीब रह सके ! उन्होने कई बार कोशिश की , लेकिन हर बार जब वह शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अपने बेटे को मनाने में नाकाम रहे है ! आखिरकार उसने वापस लाने के लिए बड़ा जोखिम लेने का फैसला किया !

उन्होंने 10000 अमरीकी डॉलर रमेश दमानी को भेजा और कहा , यह पैसा लो और इसे निवेश करो ! यदि आप पैसे दोगुना करते है तो पैसा तुम्हारा है , लेकिन अगर आप कोई सवाल नहीं पूछते है ! और शर्त यह है कि आपको शेयर बाजार में निवेश करना है !

रमेश दमानी ने शर्त स्वीकार कर ली और शेयर बाजार में पैसा निवेश किया ! उन्होंने 6 महीने के भीतर ही भरी राशि खो दी ! जैसा की उसके पिता ने वादा किया था , कोई सवाल नहीं पूछा गया था ! उनके पिताजी दुखी थे क्योंकि उनकी बड़ी शर्त विफल रही थी !

रमेश दमानी गुस्सा था और वह निराश भी था ! उसे मलाल था कि अमेरिका में एक प्रतिष्ठित कॉलेज में MBA डिग्रीधारी कैसे  शेयर बाजार में अपना पैसा खो देता है ! उसने अपने अहंकार  पहुंचाई और मन से शेयर बाजार में उतरने का निर्णय लिया !

रमेश दमानी : पहली बड़ी शर्त और संदिग्ध सफलता ( Ramesh Damani First Big Bet Doubtful Success ) :

रमेश दमानी ने 1993 में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया ! क्योंक उस समय इन्फोसिस कंपनी सार्वजानिक हो गई थी ! अमेरिका में एक कोडर के रूप में संक्षेप में काम करने के बाद , वह जानता था कि इन्फोसिस को भारी श्रम मध्यस्थता से फायदा होगा !

रमेश दमानी ने इन्फोसिस और सीएमसी दोनों में 10 लाख रूपये का निवेश किया ! 1999 तक उनका निवेश सौ गुना बढ़ गया था ! क्लासिक वॉरेन बफेट और चार्ली मुंगर शैली में उन्हें एक अच्छे व्यवसाय में होने का लाभ मिला !

रमेश दमानी का मानना है कि स्टॉक को डबल होने पर उसे बेचने का कोई कारण नहीं होना चाहिए ! 2002 -03 में , शेयर बाजार में Bull Run शुरू होने से पहले शराब उद्योग चरम था ! उस समय शराब कारोबार लगभग 500 करोड़ रूपये का था ! उन्होंने इसमें भी निवेश किया ! तथा दो सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियो , भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और भारत अर्थ मूवर्स की भी पहचान की ! लेकिन रमेश दमानी इसमें अच्छी तरह से निवेश नहीं कर  पाए जिनका उन्हें पछतावा था !

रमेश दमानी : निवेश रणनीति ( Ramesh Damani Investment Strategy ) :

  • रमेश दमानी कहते है कि उन क्षेत्रो की तलाश करे जिन्हे आप अन्य लोगो का पालन करके क्षेत्रो में निवेश करने की बजाय बहुत अच्छी तरह से समझते है !
  • रमेश दमानी का मानना है कि कोई भी गति और भीड़ के बाद महान धन नहीं बना सकता है !
  • सुपीरियर निवेश अलग – अलग सोचने से आता है ! अपनी सोच का प्रयोग करे और वभिन्न विचारो के साथ आओ !
  • जब रमेश दमानी अमेरिका से वापस आये , तो उन्हें तकनिकी क्षेत्रो की अच्छी समझ थी ! इसलिए उन्होंने तकनिकी कंपनियों में भारी निवेश किया ! और उन्हें अच्छी तरह से पुरस्कृत किया गया !
  • रुझानों में हमेशा बदलाव होता है जो शेयर बाजार में भारी लाभ देता है !

Also Read :

1 thought on “Ramesh Damani – दिग्गज निवेशक रमेश दमानी की सफलता की कहानी”

Leave a Comment