डोमेन नेम क्या और एक अच्छा डोमेन कैसे बनाये – What Is Domain Name In Hindi
यदि आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो उसके लिए सबसे पहले जरुरी होता है एक अच्छा सा डोमेन नेम लेना ! अब आप शायद सोच रहे होंगे की यह Domain Name Kya Hota Hai . दोस्तों जब भी हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो उसके लिए सबसे पहले हमें डोमेन नेम लेना होता है और फिर उसे होस्टिंग से कनेक्ट करना होता है ! आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Domain Name Kya Hai , यह कितने प्रकार का होता है और एक अच्छा डोमेन कैसे बनाते है ! तो आइये जानते है What Is Domain Name In Hindi
डोमेन नेम क्या है ? ( What Is Domain Name In Hindi )
डोमेन नेम किसी वेबसाइट का नाम होता है ! डोमेन नेम से ही किसी वेबसाइट की पहचान की जाती है ! वैसे तो वेबसाइट का अपना एक IP एड्रेस होता है लेकिन इस IP एड्रेस को याद रखना मुश्किल होता है ! किसी भी वेबसाइट को कोई भी आसानी से पहचान सके इसलिए इसमें डोमेन नेम का use किया जाता है ! कोई भी डोमेन नेम किसी अक्षर , संख्या और विशेष वर्ण का मिला – जुला रूप हो सकता है ! इसमें विभिन्न एक्सटेंशन जैसे .com , .net , .org आदि का इस्तेमाल होता है !
Read : Godaddy Se Domain Kaise Kharide [ Step by Step Guide]
सरल शब्दों में हम कह सकते है कि Domain Name किसी ब्लॉग या वेबसाइट का नाम होता है जिसके माध्यम से किसी वेबसाइट को याद रखा जाता है ! कोई भी यूजर डोमेन नेम के जरिये ब्राउज़र में सर्च करके आपकी वेबसाइट तक पहुच सकता है ! डोमेन नेम का प्रयोग URL में भी किया जाता है ! हर डोमेन नेम यूनिक होता है ! उपयोग करने से पहले हमें डोमेन नेम को रजिस्टर करना होता है तभी हम इसका उपयोग कर सकते है !
Example : sabaasaanhai.com मेरी वेबसाइट का डोमेन नेम है जिसे मेने Godaddy से रजिस्टर किया था और जिसे मुझे हर साल रिन्यू भी करना होता है !
Domain Name कैसे काम करता है ?
इन्टरनेट पर सभी वेबसाइट को होस्ट या सर्वर में स्टोर किया जाता है ! इन सभी वेबसाइट का एक IP एड्रेस होता है ! जब भी कभी आप किसी सर्च ब्राउज़र में किसी वेबसाइट का नाम टाइप करते है तो डोमेन नेम उस server के IP एड्रेस को इंगित करता है जिससे की हम किसी वेबसाइट को देख पाते है ! अर्थात हम कह सकते है कि वेबसाइट को होस्ट किये गए server का IP एड्रेस डोमेन नेम से कनेक्ट रहता है !
डोमेन नाम के प्रकार ( Types of Domain Name )
TLD – Top Level Domains
TLD डोमेन एक शीर्ष स्तर के डोमेन नेम होते है , इसे इन्टरनेट डोमेन एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है ! हर डोमेन नेम का दो भाग होता है dot के बाद के भाग को सबसे पहले बनाया गया था ! यह TLD डोमेन आपके ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक कराने पर SEO की दृष्टि से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते है ! अधिकतर लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इन top level domain का ही इस्तेमाल करते है ! इस प्रकार के डोमेन को गूगल का सर्च इंजन भी काफी ज्यादा इम्पोर्टेंस देता है !
TLD Extension के उदाहरण
- .com ( वाणिज्यिक )
- ,net ( नेटवर्क )
- .org ( संगठन )
- .gov ( सरकार )
- .edu ( शिक्षा )
- .name ( नाम )
- .info ( सुचना )
- .biz ( व्यवसाय )
जैसे : sabaasaanhai.com, facebook.com आदि
CcTLD – Country Code Top Level Domain
इस प्रकार के डोमेन नेम का उपयोग किसी देश विशेष को ध्यान में रखकर किया जाता है ! जैसे
- .in ( भारत )
- .us ( अमेरिका )
- .cn ( चीन )
- .rs ( रूस )
- .br ( ब्राजील )
Sub Domain Name क्या है ?
sub domain हमारे मुख्य डोमेन का ही एक भाग होता है जिसे हम फ्री में use कर सकते है ! हमारे द्वारा ख़रीदा गया कोई भी top लेवल domain से हम कोई भी sub domain बना सकते है ! जैसे की मेरा मुख्य डोमेन नेम है sabaasaanhai.com जिसे हम hindi.sabaasaanhai.com के नाम से भी बना सकते है !
Domain Name और URL में अंतर
जब भी हम गूगल या अन्य सर्च इंजन में कोई नाम या जानकारी सर्च करते है तो हमारे सामने उस पोस्ट या जानकारी का एड्रेस भी आता है उसे हम URL कहते है ! उस यूआरएल में ही उस वेबसाइट का डोमेन नेम भी दिया हुआ होता है ! URL से हम कई चीजे पता कर सकते है जैसे page address , folder name , category आदि !
Example : https://sabaasaanhai.com/how-to-start-blogging-in-hindi/
यहाँ पर जो बोल्ड किया गया है वह डोमेन नेम है और यह पूरा एड्रेस एक URL है !
एक सही Domain Name कैसे बनाये ?
- हमेशा ब्लॉग या वेबसाइट बनाते समय हमें top level domain का ही इस्तेमाल करना चाहिए , क्योंकि यह seo फ्रेंडली होते है जो गूगल में रैंक करने में आसान होते है !
- हमेशा छोटा और याद रखने योग्य डोमेन नेम का ही चयन करे !
- आपका डोमेन नेम आपके ब्लॉग या वेबसाइट के टॉपिक से मिलता – जुलता होना चाहिए !
- डोमेन नेम में अपनी वेबसाइट के नाम एक एक keyword जरुर डाले !
- डोमेन नेम में कभी भी कोई सिम्बल या नंबर न डाले !
Top Domain Name Provider Company
- GoDaddy
- Bigrock
- Com
- Namecheap
- Net4india
- Indialinks
- 1and1
- Znetlive
- IPage
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ गए होंगे What Is Domain In Hindi क्या है ! हमें कमेंट करके जरुर बताये !
Related Post :
- पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाये ?
- ब्लॉग ( Blog ) और ब्लॉगिंग ( Blogging ) क्या है ?
- Successful Blogger कैसे बने ?
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !