स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Independence Day In Hindi
कई स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी की बदौलत आज हम स्वतन्त्र भारत में साँस ले रहे है ! देश की आजादी में ऐसे कई योद्धाओं का योगदान है जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी है ! 15 अगस्त , 1947 , यह एक ऐसा दिन था , जब हमे अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी ! अपनी आजादी के इस पहले दिन को यादगार बनाने के लिए हम हर साल 15 अगस्त को हर स्कुल और कॉलेज में इस पर्व को बड़ी धूम – धाम से मनाते है ! दोस्तों विभिन्न exams में आपसे स्वतंत्रता दिवस पर निबंध पूछा जाता है ! आज इस पोस्ट में हम 10 Lines on Independence Day In Hindi लेकर आये है उम्मीद करते है यह आपको पसंद आयेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on 15 August In Hindi
स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Independence Day In Hindi
- 15 अगस्त , 1947 को भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था !
- हर साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है !
- इस दिन हर स्कुल और कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है !
- देश की आजादी में शहीद हुए लोगो को इस दिन याद किया जाता है !
- 15 अगस्त के दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में अवकाश रहता है !
- स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत का प्रधानमंत्री लालकिले से तिरंगा फहराते हुए लोगो को संबोधित करता है !
- 15 अगस्त के दिन सभी सरकारी संस्थाओ पर तिरंगा ध्वज पहराया जाता है !
- 15 अगस्त के दिन भारत की तीनो सेनाओ द्वारा करतब दिखाया जाता है !
- भारत के हर राज्य में इस पर्व को अपने – अपने तरीके से मनाया जाता है !
- 15 अगस्त को सभी लोग आपसी दुःख – दर्द और बेर – हव भूलकर इस इस त्यौहार को मनाते है !
10 Lines on Independence Day In English
- On 15 August 1947, India got freedom from the slavery of the British.
- Every year on 15th August we celebrate Independence Day.
- Cultural programs are organized in every school and college on this day.
- The people who died in the freedom of the country are remembered on this day.
- August 15 is a holiday in all government and non-government organizations.
- On Independence Day, the Prime Minister of India addresses the people by hoisting the tricolor from the Red Fort.
- On August 15, the tricolor flag is hoisted on all government institutions.
- On 15th August, feats are shown by the three armies of India.
- In every state of India, this festival is celebrated in its own way.
- On 15th August, everyone celebrates this festival by forgetting mutual sorrow and pain.
Related Post :
- राष्ट्रिय ध्वज पर 10 लाइन l
- मेरी प्रिय पुस्तक पर 10 लाइन l
- दशहरे पर 10 लाइन निबंध l
- सवच्छ भारत अभियान पर निबंध l
- पंडित जवाहरलाल नेहरु पर 10 लाइन निबंध l
Sabaasaanhai.com एक हिंदी Motivational ब्लॉग है ! इस ब्लॉग में रेगुलर प्रेरणादायक Stories, Biography, Quotes प्रस्तुत होगी ! सफल और आसान लाइफ जीने के लिए क्या जरुरी है ! लाइफ में कोनसा कदम हमें ऊंचाइयों पर ले जायेगा ! ऐसी कहानिया जो पढ़कर लाइफ में कुछ करने का मन हो , ऐसी मोटिवेशनल कहानिया बताई जाएगी ! जिस वजह से आप कभी भी कामयाब होने की उम्मीद नहीं छोड़ेंगे और success के साथ जुड़े रहेंगे !