स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Independence Day In Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Independence Day In Hindi

कई स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी की बदौलत आज हम स्वतन्त्र भारत में साँस ले रहे है ! देश की आजादी में ऐसे कई योद्धाओं का योगदान है जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी है ! 15 अगस्त , 1947 , यह एक ऐसा दिन था , जब हमे अंग्रेजो की गुलामी से आजादी मिली थी ! अपनी आजादी के इस पहले दिन को यादगार बनाने के लिए हम हर साल 15 अगस्त को हर स्कुल और कॉलेज में इस पर्व को बड़ी  धूम – धाम से मनाते है ! दोस्तों विभिन्न exams में आपसे स्वतंत्रता दिवस पर निबंध पूछा जाता है ! आज इस पोस्ट में हम 10 Lines on Independence Day In Hindi लेकर आये है उम्मीद करते है यह आपको पसंद आयेगा ! तो आइये शुरू करते है 10 Lines on 15 August In Hindi

 

स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन निबंध – 10 Lines on Independence Day In Hindi

  1. 15 अगस्त , 1947 को भारत अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था !
  2. हर साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है !
  3. इस दिन हर स्कुल और कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है !
  4. देश की आजादी में शहीद हुए लोगो को इस दिन याद किया जाता है !
  5. 15 अगस्त के दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ में अवकाश रहता है !
  6. स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत का प्रधानमंत्री लालकिले से तिरंगा फहराते हुए लोगो को संबोधित करता है !
  7. 15 अगस्त के दिन सभी सरकारी संस्थाओ पर तिरंगा ध्वज पहराया जाता है !
  8. 15 अगस्त के दिन भारत की तीनो सेनाओ द्वारा करतब दिखाया जाता है !
  9. भारत के हर राज्य में इस पर्व को अपने – अपने तरीके से मनाया जाता है !
  10. 15 अगस्त को सभी लोग आपसी दुःख – दर्द और  बेर – हव भूलकर इस इस त्यौहार को मनाते है !

 

10 Lines on Independence Day In English

  1. On 15 August 1947, India got freedom from the slavery of the British.
  2. Every year on 15th August we celebrate Independence Day.
  3. Cultural programs are organized in every school and college on this day.
  4. The people who died in the freedom of the country are remembered on this day.
  5. August 15 is a holiday in all government and non-government organizations.
  6. On Independence Day, the Prime Minister of India addresses the people by hoisting the tricolor from the Red Fort.
  7. On August 15, the tricolor flag is hoisted on all government institutions.
  8. On 15th August, feats are shown by the three armies of India.
  9. In every state of India, this festival is celebrated in its own way.
  10. On 15th August, everyone celebrates this festival by forgetting mutual sorrow and pain.

Related Post : 

Leave a Comment